Cyclone Nisarga Effects: मुंबई में निसर्ग तूफान ने मचाई तबाही, गुजरात-दमन में भी अलर्ट जारी

Cyclone Nisarga Effects in Gujarat and Maharashtra: चक्रवात निसर्ग अलीबाग में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं की रफ्तार के साथ समंदर तट से टकराया है. तूफान की आहट से समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं और तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ने लगे.

Advertisement
Cyclone Nisarga Effects in Gujarat and Maharashtra Live Updates (तूफान निसर्ग) Cyclone Nisarga Effects in Gujarat and Maharashtra Live Updates (तूफान निसर्ग)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

  • महाराष्ट्र-गुजरात में निसर्ग तूफान का रेड अलर्ट जारी
  • महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराया चक्रवात निसर्ग
  • अलीबाग में तूफान निसर्ग का लैंडफॉल, NDRF तैयार

चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र पहुंच चुका है. अलीबाग और रत्नागिरी में तूफान निसर्ग ने तबाही मचाई है. चक्रवात निसर्ग अलीबाग में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की हवाओं की रफ्तार के साथ समंदर तट से टकराया है. तूफान की आहट से समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने लगीं और तेज हवाओं की वजह से पेड़ उखड़ने लगे. कई जगहों पर बिजली के खंभे जमीन पर आ गिरे. चक्रवात निसर्ग के असर से मुंबई में भी कई स्थानों पर पेड़ गिरे और बस स्टॉप धराशायी हो गया. कोंकण तट पर बसे रत्नागिरी में तबाही का मंजर ज्यादा दिखाई दिया. जहां टिन शेड और छतें चादर की तरह उड़ गईं.

Advertisement

तेज हवाओं के साथ बारिश जारी

दरअसल, महाराष्ट्र के अलीबाग में बुधवार दोपहर को निसर्ग तूफान की लैंडिंग हुई और इसके साथ ही तबाही का असर भी दिखने लगा. रत्नागिरी समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का तांडव अभी जारी है. समंदर की ऊंची लहरें खतरे की मुनादी कर रही हैं. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदी

मुंबई में तूफान के मद्देनजर बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई है. मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है. वहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर शाम 7 बजे तक कामकाज को बंद किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मुंबई में 120 KM की रफ्तार से निसर्ग तूफान की एंट्री, एयरपोर्ट-सी लिंक बंद

मुंबई-गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट

मुंबई और गुजरात के ज्यादातक इलाकों में तूफान के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के खतरे और तेज हवा-बारिश को देखते हुए लोगों को घरों से बाहर ना निकले की अपील की जा रही है. दरअसल, तेज हवाओं और बारिश के साथ कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं. ऐसे में घरों से बाहर निकलना और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

दोनों राज्यों में NDRF की टीमें तैनात

निसर्ग तूफान से प्रभावति दोनों तटीय राज्यों में एनडीआरएफ की 43 टीमें तैनात की गई हैं. इनमें से 21 महाराष्ट्र में हैं, जहां तूफान काफी तीव्र स्थिति में है. इसमें मुंबई में 8 टीमें, रायगढ़ में 5 टीमें, पालघर में 2 टीमें, थाने में 2 टीमें, रत्नागिरी में 3 टीमें और सिंधुदुर्ग में 1 टीम की तैनाती है. वहीं, एनडीआरएफ की 16 टीमें गुजरात में तैनात हैं. इसके अलावा कई टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही भारतीय नेवी, कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है.

NDRF की टीमों ने हजारों को सुरक्षित निकाला

निसर्ग के खतरे को देखते हुए दोनों ही राज्यों में प्रशासन की ओर से पहले ही पूरे शहर में और खासकर समंदर तटीय इलाकों के पास अलर्ट जारी किया गया है. बड़ी संख्या में लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तूफान से निपटने और जान माल के नुकसान को रोकने के लिए एनडीआरएफ की टीमों और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के समंदर तट से भी तूफान निसर्ग के जल्दी ही टकराने की संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक, नवसारी और वलसाड इलाके में 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. आधी रात के बाद तूफान की गति धीमी हो जाएगी और गुरुवार सुबह तक तूफान काफी हद तक मंद पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement