CPM ने बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को बताया फ्लॉप शो, मंगलवार को करेगी BJP दफ्तर पर प्रदर्शन

येचुरी ने कहा कि बीजेपी बेबुनियाद आरोप लगा रही है. सीपीएम ने भी फैसला किया है कि मंगलवार को वीपी हाउस से लेकर बीजेपी मुख्यालय अशोक रोड तक बीजेपी को जवाब देने के लिए प्रदर्शन करेगी. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

Advertisement
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि केरल की घटनाओं को लेकर दिल्ली में सीपीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करना बीजेपी का फ्लॉप शो था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी दफ्तर पर जाकर जिस ढंग से केरल की घटनाओं को लेकर सीपीएम को टारगेट करने की कोशिश की वो ठीक नहीं था.

Advertisement

येचुरी ने कहा कि बीजेपी बेबुनियाद आरोप लगा रही है. सीपीएम ने भी फैसला किया है कि मंगलवार को वीपी हाउस से लेकर बीजेपी मुख्यालय अशोक रोड तक बीजेपी को जवाब देने के लिए प्रदर्शन करेगी. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

बीजेपी महासचिव सरोज पांडे के बयान पर भी येचुरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ऐसी भाषा बोलना बयान देना बीजेपी का चरित्र और चेहरा दिखाता है कि इनका असली रूप यही है. जनता इसका जवाब देगी.

बता दें कि पिछले कई दिनों में बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने केरल में हुई घटनाओं को लेकर सीएम दफ्तर तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. बीजेपी का कहना है कि केरल में सीपीएम द्वारा संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है.

गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिंसा का शिकार बनाए जाने पर आंख निकालने की धमकी देते हुए कहा, 'हमने मार्च की शुरुआत इसलिए की है कि आने वाले समय में अगर हमारे कार्यकर्ताओं को इस तरह से आंख दिखाने की कोशिश होगी तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे, यह तय बात है.

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य की लेफ्ट सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि केरल की सीपीएम सरकार ने केरल जैसे खूबसूरत राज्य को राजनीतिक कब्रिस्तान बना दिया. उन्होंने कहा कि सीपीएम सोचती है कि वो हिंसा कर हमें डरा सकती है, लेकिन बीजेपी सिर कटवा सकती है लेकिन सिर झुका नहीं सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement