किसानों के हक के लिए अनाज मंडी पहुंचे सुरजेवाला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कांग्रेस नेता ने कहा कि गेहूं खरीद के तीसरे दिन भी हरियाणा में खरीद व्यवस्था ठप रही. चारों ओर हाहाकार है और 70 मंडियों में हड़ताल है. खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-आढ़ती-मजदूर के गठजोड़ को तोड़ने का षडयंत्र कर रही है.

Advertisement
किसानों को संबोधित करते कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला किसानों को संबोधित करते कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

  • जींद के अनाज मंडी में किसानों को किया संबोधित
  • कांग्रेस नेता ने खट्टर सरकार पर लगाए कई आरोप

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं, हरियाणा में जींद के अनाज मंडी में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसानों को संबोधित करते हुए देखा गया. इस दौरान मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.

Advertisement

सुरजेवाला अनाज मंडी में गेहूं की खरीद-बिक्री का जायजा लेने पहुंचे थे. किसानों को संबोधित करते वक्त उन्होंने मास्क हटा लिया था. उन्हें देखते हुए उनके कई समर्थक भी मास्क हटाकर सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख दिया. सुरजेवाला ने अपने संबोधन में खट्टर सरकार पर कई आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद के तीसरे दिन भी हरियाणा में खरीद व्यवस्था ठप रही. चारों ओर हाहाकार है और 70 मंडियों में हड़ताल है. खट्टर-दुष्यंत सरकार किसान-आढ़ती-मजदूर के गठजोड़ को तोड़ने का षडयंत्र कर रही है. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसान का एक-एक दाना खरीदे, वरना खट्टर और दुष्यंत चौटाला की जोड़ी सत्ता की चाबी दे दे.

इससे पहले भी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को आढ़े हाथों लिया था. उन्होंने तंज भर लहजे में कहा था कि जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था. गेहूं खरीद में खट्टर सरकार पूरी तरह नाकाम रही.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा था कि कैथल, गुहला चीका, उचाना, नरवाना, जींद, सफीदों, नारनौद, महेंद्रगढ़, बल्लभगढ़ सहित प्रदेश के हर कोने से मंडियों में हाहाकार मचा है. लगभग सभी आढ़ती हड़ताल पर हैं. लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को जब किसान गेहूं की फसल मंडियों में लेकर गया तो बदइंतजामी और बदहाली से उसकी परेशानी और बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement