Advertisement

गुजरात के सूरत में कोरोना वायरस से पीड़ित 61 वर्षीय महिला की मौत

aajtak.in | 05 अप्रैल 2020, 7:43 AM IST

कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है. तमिलनाडु में भी एक महिला की मौत हुई है. इस बीच, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत हुई है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें...

6:37 AM (5 वर्ष पहले)

61 वर्षीय महिला की मौत

Posted by :- Himanshu Kothari
देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब गुजरात में कोरोना वायरस से पीड़ित 61 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं रही है.
6:29 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 145 नए केस

Posted by :- Himanshu Kothari
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 145 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 635 हो गई है.
4:39 AM (5 वर्ष पहले)

असम: डॉक्टर और नर्सों को फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन किया जाएगा

Posted by :- Himanshu Kothari
असम में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्सों को गुवाहाटी में असम सरकार के खर्चे पर फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन किया जाएगा. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि गुवाहाटी में तीन अस्पतालों में कोरोनो वायरस रोगियों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों को गुवाहाटी के होटल ताज विवांता में रखा जाएगा और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी.
3:21 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की नजर

Posted by :- Himanshu Kothari
कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस नजर बनाए हुए है. सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डालना और उसे फॉरवर्ड करना दोनों ही मामलों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने अफवाह फैलाते एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
Advertisement
2:14 AM (5 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 नए मरीज

Posted by :- Himanshu Kothari
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. अब 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 नए मरीज सामने आए हैं.
12:59 AM (5 वर्ष पहले)

देश में कोरोना संक्रमितों में 30% जमाती

Posted by :- Himanshu Kothari
देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले 3000 के पार पहुंच चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में करीब 30 फीसदी मरीज तबलीगी जमात से संबंधित हैं.
11:20 PM (5 वर्ष पहले)

सीआरपीएफ के डीजी क्वारनटीन में

Posted by :- Devang Gautam
सीआरपीएफ के डीजी ए पी महेश्वरी ने खुद को क्वारनटीन किया है. वह 14 दिन तक अपने घर में रहेंगे.  2 दिन पहले सीआरपीएफ के चीफ मेडिकल अफसर की  कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.  ए पी महेश्वरी ने एहतियातन ये कदम उठाया है.एपी महेश्वरी डायरेक्ट CRPF के चीफ मेडिकल अफसर से संपर्क में नहीं आए थे. लेकिन उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से हुई थी जो सीएमओ से मिला था. इस वजह से एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारनटीन किया.
10:57 PM (5 वर्ष पहले)

7 जमातियों को क्वारनटीन सेंटर भेजा गया

Posted by :- Devang Gautam
जंगल  के रास्ते सहारनपुर की तरफ से देहरादून घुसने की कोशिश करते 7 जमातियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. सभी दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटे थे. उन्हें क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है.

10:05 PM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में आज 43 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
तेलंगाना में कोरोना वायरस के आज 43 नए केस सामने आए हैं. यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या 272 हो गई है. वही, 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
Advertisement
8:55 PM (5 वर्ष पहले)

क्वारनटीन सेंटर में बंद कोरोना के संदिग्धों ने प्रशासन पर किया पथराव

Posted by :- Devang Gautam
बिहार के सीवान के क्वारनटीन सेंटर में बंद कोरोना के संदिग्धों ने प्रशासन पर पथराव किया है. यह घटना रघुनाथपुर के राजपुर मिडिल स्कूल में बनाए क्वारनटीन सेंटर की है. सभी सरकारी कर्मचारी जान बचाकर मौके से भागे.
8:32 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 59 नए केस

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज 59 नए केस सामने आए हैं. यहां पर मरीजों की कुल संख्या 445 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 के पार हो गई है. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है.
7:55 PM (5 वर्ष पहले)

'धर्म, जाति से ऊपर उठकर हम कोरोना से लड़ रहे'

Posted by :- Devang Gautam
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी का किसी धर्म से संबंध नहीं है. हम धर्म, जाति, भेदभाव से ऊपर उठकर इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट दीया जलाना चाहिए. इससे हमारी एकता दिखेगी.
7:18 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना को लेकर मोदी और ट्रंप में बात

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर चर्चा हुई है. दोनों देश कोरोना से लड़ाई में एक-दूसरे की सहायता के लिए सहमत हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
7:12 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव

Posted by :- Devang Gautam
कनिका कपूर की कोरोना की पांचवीं टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि अभी वो अस्पताल में ही रहेंगी. एक बार और रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो कनिका को डिस्चार्ज करने पर फैसला होगा.
Advertisement
6:24 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना वायरस से एक और मौत

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना वायरस से देश में एक और मौत हो गई है. तमिलनाडु में 53 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया. तमिलनाडु में कोरोना से ये तीसरी मौत है.
6:09 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना वायरस के 435 मरीज: केजरीवाल

Posted by :- Devang Gautam
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरकज से पहुंचे 500 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 1800 क्वारनटीन हैं. सभी का टेस्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 435 केस हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
4:50 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में 3 और मामले

Posted by :- Devang Gautam
नोएडा में कोरोना वायरस के 3 और मामले सामने आए हैं. यहां पर आज कुल 8 केस सामने आए हैं, जिसके बाद नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है.
4:21 PM (5 वर्ष पहले)

जमात से जुड़े 1023 लोग पॉजिटिव पाए गए

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या  फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं. इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी से डील कर रहे हैं. अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल मामले में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं, इसीलिए हमें हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो. 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं.
4:09 PM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा जोर है. मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 2992 है. अब तक 68 लोगों की मौत हुई है. 183 ठीक हुई है. बता दें कि ये आंकड़े शनिवार सुबह 9 बजे तक के हैं.
Advertisement
3:49 PM (5 वर्ष पहले)

स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी

Posted by :- Devang Gautam
ऊर्जा मंत्रालय ने साफ किया है कि स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी, साथ ही घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है, केवल लाइट ही बंद करनी है. अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी.मंत्रालय ने कहा है कि कुछ लोग बता रहे हैं एक साथ लाइट स्विच ऑफ करने से ग्रिड फेल हो सकता है. यह बात गलत है.
3:36 PM (5 वर्ष पहले)

भोपाल में कोरोना के 5 और पॉजिटिव केस

Posted by :- Devang Gautam
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसमें से एक पुलिस कॉन्स्टेबल है. और 4 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इस तरह भोपाल में अब तक कोरोना के कुल 14 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

3:32 PM (5 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में ट्रेन के 25 कोच में बन रहे आइसोलेशन वार्ड

Posted by :- Devang Gautam
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे 70 कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करेगा. इसमें अहमदाबाद में 25 कोच की एक ट्रेन भी शामिल है.

2:40 PM (5 वर्ष पहले)

इंदौर में 2 की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava
मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमित 2 और मरीजों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.
1:43 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में दूसरी मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava
तमिलनाडु में कोरोने से दूसरी मौत की पुष्टि हुई है. मृतक व्यक्ति विल्लीपुरम का रहने वाला था. राज्य में अब तक 411 केस सामने आए हैं, जिसमें 364 तबलीगी जमात के मरकज से लौट थे.
Advertisement
1:12 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले

Posted by :- Tirupati Srivastava
नोएडा में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. चार मरीज सेक्टर-5 स्थित जेजे कॉलोनी नंगला निवासी हैं, जबकि एक मरीज वाजिदपुर का रहने वाला है. दोनों जगहों को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है. इधर, गाजियाबाद में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.
12:44 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने की पीपीई किट की डिमांड

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अब तक राजधानी में 386 मामले सामने आए हैं, जिसमें निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 259 लोग भी शामिल है. उन्होंने कहा कि 7 से 8 हजार पीपीई किट बचे हुए हैं, जो 2 से 3 दिन का स्टॉक है. हमने तत्काल 50 हजार पीपीई किट की डिमांड की है.
12:11 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 500 से ज्यादा केस

Posted by :- Tirupati Srivastava
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 500 के पार पहुंच चुके हैं. आज 27 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.
12:01 PM (5 वर्ष पहले)

पंजाब से करीब 124 लोग मरकज में गए थे

Posted by :- Tirupati Srivastava
पंजाब से करीब 125 लोग तब्लीगी जमात के मरकज में गए थे. इसमें 125 में से 73 को ट्रैक किया गया और सबको क्वारनटीन किया गया. 25 मामलों में सैंपल जांच के लिए गए हैं. अब तक 5 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
11:22 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
Advertisement
10:59 AM (5 वर्ष पहले)

100 स्वास्थ्य कर्मी क्वारंटाइन

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है. ये सभी 2 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आ गए थे.
10:26 AM (5 वर्ष पहले)

2900 से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमित

Posted by :- Tirupati Srivastava
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 के पार हो गई है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज सुबह 36 साल के एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई. 2 अप्रैल को मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
9:37 AM (5 वर्ष पहले)

आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि

Posted by :- Tirupati Srivastava
आगरा में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक, यहां मरीजों की संख्या 45 हो गई है.
9:24 AM (5 वर्ष पहले)

तेलंगाना में बुजुर्ग महिला की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava
तेलंगाना के रंगारेड्डी में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.
9:19 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने आभार जताया

Posted by :- Tirupati Srivastava
COVID-19 को लेकर जागरूकता वीडियो संदेश के लिए पीएम मोदी ने साउथ स्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, वरुण तेज, साईं धर्म तेज का धन्यवाद किया.
Advertisement
9:12 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में महिला की मौत

Posted by :- Tirupati Srivastava
राजस्थान के बीकेनार में आज सुबह एक 65 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 191 हो गए हैं. इसमें 40 तबलीगी जमात के हैं.
8:19 AM (5 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

Posted by :- Tirupati Srivastava
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस समय हमारे मेडिकल स्टाफ को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत है. वे जीवनदाता हैं और योद्धा की तरह मैदान में हैं.




7:49 AM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में तीन नए मामले सामने आए

Posted by :- Tirupati Srivastava
आंध्र प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 164 हो गई है. इधर, कर्नाटक में कोरोना वायरस से चौथे मौत की पुष्टि हुई है. मृतक बागलकोट जिले का बताया जा रहा है. वहीं, पंजाब में कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गई है.
7:34 AM (5 वर्ष पहले)

अमेरिकी दूतावास तक पहुंचा कोरोना वायरस

Posted by :- Tirupati Srivastava
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि मिशन के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस अधिकारी के बारे में और विस्तृत जानकारी नहीं दी.
7:34 AM (5 वर्ष पहले)

17 हजार करोड़ का फंड जारी

Posted by :- Tirupati Srivastava
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने शुक्रवार को 17,287.08 करोड़ का फंड अलग-अलग राज्यों को दिया. उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड और ​पश्चिम बंगाल को ग्रांट के तहत 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से भी राज्यों को रकम दी गई है. गृह मंत्री अमित शाह ने 11,092 करोड़ के फंड को आज मंजूरी दे दी है. इन पैसों का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा.
Advertisement
7:33 AM (5 वर्ष पहले)

एयर इंडिया ने बंद की बुकिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava
लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ने की अटकलों के बीच एअर इंडिया ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है. शुक्रवार को एअर इंडिया ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद रहेगी.

7:33 AM (5 वर्ष पहले)

देश में 2500 से अधिक मामले सामने आए

Posted by :- Tirupati Srivastava
कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ते ही जा रहा है. अब तक 2500 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 71 लोगों की मौत हुई है.  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 478 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है. कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा है. अब तक यहां 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है.