3:12 PM (5 वर्ष पहले)
राजस्थान में 45 नए केस
Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में कोरोना के 45 और मामले सामने आए हैं. दोपहर 2 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, जयपुर में 4, जोधपुर में 22, बीएसएफ के 12, अजमेर में 5, पाली में एक और सिरोहीर में एक मरीजों की पुष्टि हुई है. अब मरीजों की कुल संख्या 3400 हो गई है. इसमें 95 लोगों की मौत हो चुकी है.