मध्य प्रदेश सरकार का फैसला, नहीं लिया जाएगा मजदूरों से रेल किराया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभिन्न राज्यों से मजदूरों को वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 04 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

  • शिवराज सरकार वहन करेगी किराया
  • सीएम बोले- मजदूरों के साथ खड़ा हूं

मजदूरों के रेल किराये को लेकर मचे बवाल के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. शिवराज सरकार ने आदेश दिया है कि मजदूरों से किराया नहीं लिया जाएगा. इस बाबत राज्य समन्वयक को नोडल अधिकारी और रेलवे से संपर्क करने के लिए कहा गया है.

वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरे श्रमिक बहन-भाई जरा भी चिंता न करें. मैं आपके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं. विभिन्न राज्यों से स्पेशल ट्रेन से आपको वापस लाने के लिए हम केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं. आपका किराया भी प्रदेश सरकार वहन करेगी.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को एक संदेश जारी किया, जिसमें ऐलान किया गया था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाइयां प्रवासी मजदूरों के टिकट का खर्च उठाएगी. इसके बाद रेलवे की सफाई सामने आई थी, जिसके बाद फिर कांग्रेस ने हमला बोला था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

नीतीश देंगे एक-एक हजार रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि किसी भी मजदूर को पैसा देने की जरूरत नहीं है. सभी मजदूरों को क्वारनटीन सेंटर में रखा जाएगा और इसके बाद उन्हें एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement