संजय राउत बोले- पीएम हमारे सेनापति, हम कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन विस्तार के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में मरकज से लौटे तबलीगी जमात के लोगों को बाहर आना चाहिए और परीक्षण कराना चाहिए.

Advertisement
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (फोटो-ट्विटर) शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

  • कोरोना को लेकर पीएम ने की फ्लोर लीडर्स से बातचीत
  • राउत बोले- मरकज से लौटे लोग राष्ट्रहित में जांच कराएं

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की. इस दौरान संकेत मिले कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस कड़े फैसले से पहले वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के सीएम से बातचीत करेंगे.

Advertisement

इस बैठक में शामिल हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन विस्तार के संकेत दिए हैं. पीएम हमारे सेनापति हैं. हम कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.

उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में मरकज से लौटे तबलीगी जमात के लोगों को बाहर आना चाहिए और परीक्षण कराना चाहिए. अगर मुंबई कोरोना हॉटस्पॉट बन जाता है तो ये विनाशकारी होगा, हमने इस मसले को भी पीएम के समक्ष रखा.

फिलहाल लॉकडाउन नहीं हटाना चाहिएः रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का दृष्टिकोण है कि लॉकडाउन को तब तक नहीं हटाना चाहिए, जब तक एक भी मामला रह जाता है. लॉकडाउन के निर्णय से काफी हालात काबू में किया गया है वरना विकसित देशों में लॉकडाउन में देरी की वजह बहुत लोगों की जान चली गई.

उन्होंने कहा कि जनता को आगे आना होगा. हमने अनुरोध किया है कि 50 करोड़ लोग आगे आएं और एक परिवार का भरण-पोषण करें.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इधर, बीजेडी सांसद पिनाकी राय ने कहा कि कई राज्य सरकारें लॉकडाउन के विस्तार के पक्ष में है. पीएम मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करने के बाद लेंगे.

पीएम से मुलाकात के बाद LJP नेता चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी ने सभी सुझावों पर गौर किया. हमारी पार्टी ने भी उस पर अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की अपनी मजबूरी है, इसलिए सभी तथ्यों पर विचार करके कोई भी निर्णय लिया जाना चाहिए.

इन दलों के नेता हुए शामिल

बता दें कि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement