कोरोना वायरस की बीमारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की बढ़ती तादाद पर ब्रेक नहीं लग पा रहा. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ते हुए 35000 के पार पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए शासन और प्रशासन के स्तर पर तमाम उपाय किए जा रहे हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इसे रोकने के लिए कोरोना के मामले जिन इलाकों से सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा है. कंटेनमेंट जोन्स में भी नियमों का सख्ती से पालन कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ऐसे में अब तमिलनाडु के चेन्नई की पुलिस ने नई तरकीब निकाली है. अब इन इलाकों में निगरानी के लिए रोबोट तैनात किए जाएंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुलिस ने यह कदम कंटेनमेंट जोन में तैनात किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया है. इससे पुलिस को कंटेनमेंट जोन्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही निगरानी में भी मदद मिलेगी. रोबोट में कैमरे लगे हुए हैं. यह लोगों से बात कर कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करने में भी सक्षम है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चेन्नई के कंटेनमेंट जोन मायलापुर में इसे प्रयोग के तौर पर तैनात किया गया है. यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य कंटेनमेंट जोन्स में भी रोबोट की तैनाती की जाएगी. इससे पहले तमिलनाडु के अस्पतालों में पिछले दिनों रोबोट नर्स की तैनाती भी प्रयोग के तौर पर की गई थी.
अक्षया नाथ