प्रवासियों के घर लौटना शुरू होने से कोरोना वायरस गरीब और अधिक दूरदराज के जिलों में फैल रहा है. जिलेवार डेटा के विश्लेषण से ये बात सामने आई है. इस विश्लेषण के लिए डेटा "covid19india.org" डेटाबेस से लिया गया.
हालांकि इस विश्लेषण में कुछ जिले छूटे हो सकते हैं क्योंकि राज्य के आंकड़े पूरी तरह हर जिले को नहीं सौंपे गए हैं. मिसाल के लिए, दिल्ली के पूरे जिलेवार और ताजा आंकड़े उपलब्ध नहीं थे.
देश में अब सिर्फ 101 जिले हैं, जिनमें कभी Covid-19 का कोई केस सामने नहीं आया. 480 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम केस दर्ज हुए. 25 जिलों में 1,000 से अधिक केस हैं, जिनमें से चार जिले ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक केस हैं. इनमें मुंबई के दो जिलों के अलावा अहमदाबाद और चेन्नई हैं.
अब तक जो अच्छी तरह से जाना जाता है वो ये है कि सबसे अधिक प्रभावित भारतीय जिले बड़े शहरों में या आसपास स्थित हैं. बड़े शहरों मे सिर्फ बेंगलुरू अपवाद है. दिल्ली का कुल डेटा इसके 11 जिलों में समान रूप से बंटा है इसलिए यह इस सूची में नहीं है.
देश के 150 जिलों में अब कोई सक्रिय केस नहीं है लेकिन हर दिन नए केस रिपोर्ट करने वाले जिलों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार, 25 मई को, कम से कम 341 जिलों ने कम से कम एक नया केस दर्ज किया. दिल्ली को इसमे शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इसके सोमवार के लिए जिलेवार आंकड़े उपलब्ध नहीं थे. अहमदाबाद, पुणे, ठाणे, चेन्नई और मुंबई में से हर एक ने सोमवार को 300 से अधिक केसों की सूचना दी. अन्य 28 जिलों में 20 से 60 नए केस दर्ज किए गए.
जो कम ज्ञात है वो ये है कि कैसे केसों का संबंधित बोझ जिलों में शिफ्ट हो रहा है, खासतौर पर प्रवासियों के घर लौटना शुरू होने के बाद. असम का गोलाघाट और राजस्थान का पाली उन जिलों में शामिल हैं जहां नए केसों की संख्या में बड़ा उछाल आया है.
जिन 77 जिलों में सोमवार, 25 मई को कम से कम 10 नए केस थे, उनमें से 7 जिलों में सभी केसों में से आधी से ज्यादा संख्या नए केसों की थी. ये सभी कम विकसित, अधिक ग्रामीण जिले हैं, जहां वायरस संभवत: प्रवासियों के लौटने से आया. इस बीच, अधिक विकसित जिलों में नए केसों का कुल केसों के मुकाबले अनुपात कहीं ज्यादा कम है.
यह चिंता करने वाला नया मोड़ है जिस पर सरकार को विशेष रूप से नजर रखनी होगी. क्योंकि कम विकसित जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा कम मजबूत होने से दिक्कतें बड़ी हो सकती हैं.
aajtak.in