महाराष्ट्र से गुड न्यूज, कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज हुए ठीक

उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी-चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. ये शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

Advertisement
कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज हुए ठीक कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज हुए ठीक

पंकज खेळकर

  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

  • महाराष्ट्र में पांच मरीज हुए ठीक
  • दूसरी रिपोर्ट भी आई निगेटिव

महाराष्ट्र से एक खुशी की खबर है. यहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज ठीक हो गए हैं. उनके टेस्ट दोबारा से नेगेटिव आए हैं, जिसके बाद उन्हें घर जाने की इजाजत मिली है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे अब उनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. ऐसे में उन पांच लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा फैसला किया है.

उद्धव सरकार ने चार शहरों पुणे, पिम्परी-चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. ये चारों शहर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे.

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि पहली से लेकर 8वीं तक परीक्षा रद्द की जा चुकी है. 10वीं-12वीं की परीक्षाएं निर्धारित समय के मुताबिक ही होंगी. 9वीं और 11वीं के एग्जाम 15 अप्रैल के बाद होंगे.

रविवार को बंद रहेगा कनॉट प्लेस

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद दिल्ली में कनॉट प्लेस रविवार को बंद रहेगा. साथ ही दिल्ली मेट्रो भी पूरे दिन बंद रहेगी. पीएम मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अतुल भार्गव ने बताया कि पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इसलिए रविवार को कनॉट प्लेस बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय विपदा के समय हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.

और पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव कनिका कपूर ने लखनऊ में की थी पार्टी, कई नेता शामिल

दिल्ली में बंद रहेंगे मॉल

दिल्ली सरकार ने मॉल को बंद करने का फैसला किया है. इससे पहले रेस्तरां को बंद करने का फैसला किया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement