कोरोना: स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह- संक्रमण की आशंका होने पर ना लें ये दवा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने साफ शब्दों में कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई केवल उन हेल्थ वर्कर को दी जाएगी जो कोरोना के संदिग्ध मरीजों को डील कर रहे हैं. या उन लोगों के परिजन को दी जाएगी, जिनके किसी अपने में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इस आदेश का पूर्ण तरीके से पालन हो.

Advertisement
कोरोना कोरोना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

  • हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई नहीं लेने की सलाह
  • कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 600 के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 600 को पार कर चुकी है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए लॉकडाउन के ऐलान के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका होने पर खुद से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई ना लेने की सलाह दी.

Advertisement

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई केवल उन हेल्थ वर्कर को दी जाएगी जो कोरोना के संदिग्ध मरीजों को डील कर रहे हैं. या उन लोगों के परिजन को दी जाएगी, जिनके किसी अपने में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इस आदेश का पूर्ण तरीके से पालन हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा कि इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट हैं, जिन्हें डॉक्टर ही समझ सकते हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने मन से मेडिकल स्टोर से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई ना खरीदें और ना प्रयोग करें. साथ ही मेडिकल स्टोर्स से कहा कि वे बिना डॉक्टर के पर्चे के यह दवाई किसी को ना दें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लव अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल भारत सरकार विदेशों से पीपीई मास्क आयत कर सप्लाई पूरी कर रही है. फिलहाल आयात होने में दिक्कतें हो रही हैं. अब देश में भी डिमांड के हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. मरीजों की संख्या 600 को पार कर चुकी है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा बीमारी के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार एक्शन में है. इसी कड़ी में मंत्रालय ने बुधवार को लोगों को ये सलाह दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement