11:42 AM (5 वर्ष पहले)
तमिलनाडु में मॉल और सिनेमाघर बंद
Posted by :- ravikant singh
तमिलनाडु सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना वायरस से निपटने के उपाय के रूप में अगले 15 दिनों के लिए अन्य राज्यों की यात्रा करने से बचें और बड़े सार्वजनिक समारोहों में न जाएं. पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं वाले जिलों के थिएटर और मॉल 31 मार्च तक बंद रहेंगे. थेनी, कन्याकुमारी, तिरुपुर, कोयम्बटूर, नीलगिरि, कृष्णगिरि, तिरुनेलवेली, थंकासी, तिरुवल्लूर, वेल्लोर, रानीपेट, ईरोड, डिंडीगुल, धर्मपुरी, विरुधुनगर के सिनेमाघरों और मॉल को बंद करने का आदेश दिया गया है.(शालिनी का इनपुट)