सुब्रमण्यम स्वामी बोले- आनंदीबेन को बनाया जाए CM, थम जाएंगे गुजरात में कोरोना के मामले

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और मौतों को रोका जा सकता है, अगर गुजरात का मुख्यंमत्री फिर से आनंदीबेन पटेल को बना दिया जाए.

Advertisement
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फोटो- PTI) बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

  • सुब्रमण्यम स्वामी ने की आनंदीबेन पटेल को सीएम बनाने की मांग
  • गुजरात में हैं कोरोना के 7 हजार से ज्यादा केस

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक 7 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. महामारी के बढ़ते मामलों की बीच इस बात की भी अटकलें लगने लगी थीं कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पद से हटाया जा सकता है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि राज्य सीएम रूपाणी के कुशल नेतृत्व में है. इस समय, सीएम बदलने आदि के बारे में अफवाहें फैलाना लोगों के हित में नहीं है. अब इस बीच, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया है.

Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और मौतों को रोका जा सकता है, अगर गुजरात का मुख्यंमत्री फिर से आनंदीबेन पटेल को बना दिया जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विजय रूपाणी को हटाने की अटकलें

दरअसल, गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को इस बात की अटकलें भी काफी तेज हो गईं थीं कि राज्य सरकार महामारी को रोकने में नाकामयाब रही है. इस वजह से विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सकता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गुजरात में कोरोना के बीच बदलते नेतृत्व की बात ने जोर पकड़ा तो इसके साथ ही विजय रूपाणी की जगह पर एक नाम के चर्चा की भी शुरुआत हो गई. रूपाणी की जगह केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को गुजरात की कमान देने की चर्चा शुरू हो गई. हालांकि, इन सभी चर्चाओं पर मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को विराम लगा दिया.

Advertisement

मनसुख मांडविया ने क्या कहा था

मनसुख मांडविया ने गुरुवार शाम को ट्वीट किया कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. गुजरात के साथ भी वैसा ही है. राज्य सीएम रूपाणी के कुशल नेतृत्व में है. इस समय, सीएम बदलने आदि के बारे में अफवाहें फैलाना लोगों के हित में नहीं है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की अफवाहों में न पड़ें. बता दें कि आनंदीबेन पटेल के 75 साल से ज्यादा हो जाने के बाद रूपाणी ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement