Advertisement

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव, दूसरी जांच में चला पता

aajtak.in | 01 जुलाई 2020, 3:56 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना केस के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर 5 लाख 66 हजार से ज्यादा हो गए हैं. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3 लाख 34 हजार से ज्यादा है, जबकि 16 हजार 893 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना केस में 18 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे.

1:00 AM (5 वर्ष पहले)

पुणे में कोरोना के 486 नए केस

Posted by :- Abhishek Shukla
महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 486 नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के बाद कुल 522 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 25 क्रिटिकल पेशेंट्स की मौत हो गई है. आईसीयू में अभी कुल 350 क्रिटिकल केस हैं, इनमें से 59 वेंटिलेटर पर हैं. अब तक पुणे में 17,228 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,144 है. वहीं पुणे में अब तक कुल 643 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 10,451 हो गई है.
10:38 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में संक्रमण के 2199 नए मामले सामने आए

Posted by :- Varun Shailesh
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2199 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87360 हो चुकी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 62 की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 2742 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल एक्टिव केस 26270 हैं. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में  2113 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल ठीक होने वाले 58348 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

9:10 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 4878 नए केस मिले

Posted by :- Varun Shailesh
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4878 मामले सामने आए हैं जबकि 245 लोगों ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 7855 हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 174761 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक 174761 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की तादाद 75979 है. हालांकि कोरोना से इलाज के बाद ठीक होने वाली की संख्या 90911 है.
7:20 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 3,943 नए केस मिले

Posted by :- Varun Shailesh


Advertisement
7:17 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में 131 कोरोना केस मिले

Posted by :- Varun Shailesh
7:16 PM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में अब तक 948 कोरोना संक्रमित

Posted by :- Varun Shailesh


7:15 PM (5 वर्ष पहले)

धारावी कोरोना के 6 नए केस मिले

Posted by :- Varun Shailesh



7:13 PM (5 वर्ष पहले)

तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Varun Shailesh
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पी अंबालागन ने कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. एक अस्पताल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि मंत्री में शुरू में कोई लक्षण नहीं दिख रहा था और उनका सीटी स्कैन सामान्य था, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी में रखा गया था. इसके बाद, उनके दूसरे नमूने की जांच की गई जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए.

2:34 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने टीके को लेकर बैठक

Posted by :- Vishal Kasaudhan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
Advertisement
1:52 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में और 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- Vishal Kasaudhan
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में 67 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. पुलिस बल में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,097 हो गई है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 59 है.
1:18 PM (5 वर्ष पहले)

असम में 41 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि आज सुबह 11:45 बजे तक कोरोना वायरस के 41 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,835 है.
12:34 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में 704 नए मामले

Posted by :- Vishal Kasaudhan
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 704 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है. अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 595 हो गई है, जिसमें 6511 लोग ठीक हो चुके हैं और 187 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7897 है.
11:57 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में कोरोना के 94 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,754 है, जिसमें 3,397 सक्रिय मामले हैं. अब तक 409 लोगों की मौत हो चुकी है.
11:13 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए हैं,. राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7,065 हो गई है.
Advertisement
11:12 AM (5 वर्ष पहले)

बीएसएफ के 53 और कर्मी संक्रमित

Posted by :- Vishal Kasaudhan
पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल के 53 और कर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 4 कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. BSF में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 354 है और अब तक 659 कर्मी कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.
11:11 AM (5 वर्ष पहले)

सोमवार को 2.10 लाख टेस्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 29 जून तक कुल 86,08,654 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 2,10,292 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.
11:10 AM (5 वर्ष पहले)

देश में 18, 522 नए केस

Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 418 मौतें हुईं और 18,522 नए मामले सामने आए. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,66,840 है, जिनमें 2,15,125 सक्रिय मामले, 3,34,822 ठीक हो चुके हैं. अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है.