11:10 AM (5 वर्ष पहले)
देश में 18, 522 नए केस
Posted by :- Vishal Kasaudhan
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 418 मौतें हुईं और 18,522 नए मामले सामने आए. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,66,840 है, जिनमें 2,15,125 सक्रिय मामले, 3,34,822 ठीक हो चुके हैं. अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है.