एक क्लिक में पढ़ें 2 जून की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- PTI) पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

11:22 PM दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 22,132 केस, 556 लोगों की मौत

11:03 PM INX मीडिया केस: पी चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

10:58 PM उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 369 नए मामले सामने आए

10:31 PM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1298 नए केस, 11 लोगों की मौत

10:21 PM निसर्ग तूफान: इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई से रद्द की अपनी 17 उड़ानें

Advertisement

09:59 PM पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप में कोरोना वायरस और WHO में सुधार को लेकर भी हुई बातचीत

09:40 PM डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जी-7 सम्मेलन के लिए न्योता दिया

09:25 PM पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत

09:18 PM महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 72 हजार 300 केस, 2465 लोगों की मौत

08:57 PM मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1117 नए मामले, 49 लोगों की मौत

08:37 PM महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2287 नए केस आए सामने

08:13 PM चक्रवात निसर्ग पर बोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे- लोग दो दिन घरों के अंदर रहें

07:54 PM पीएम मोदी ने चक्रवात निसर्ग को लेकर महाराष्ट्र और गुजरात के CM से की बात

Advertisement

07:13 PM हरियाणा: फरीदाबाद में कोरोना के 69 नए केस, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 485

06:43 PM तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1091 नए मामले, 13 लोगों की मौत

06:26 PM केरल में कोरोना वायरस के 86 नए मामले आए सामने

06:04 PM एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

05:43 PM दिल्ली: वित्त मंत्रालय में कोरोना वायरस के 4 मामले आए सामने

05:20 PM कोरोना के हालात पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

05:13 PM भारत और चीन के बीच डिवीजनल कमांडर (मेजर जनरल रैंक) स्तर की बैठक हुई

04:58 PM दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली की सीमाओं को सील करने के फैसले को हाई कोर्ट में दी गई चुनौती

04:35 PM कोरोना वायरस: सरकार ने रेमडेसिविर दवा के इस्तेमाल की दी मंजूरी

04:18 PM कोरोना के रोज एक लाख 20 हजार टेस्ट हो रहे: स्वास्थ्य मंत्रालय

04:09 PM देश में कोरोना का रिकवरी रेट 48.07 फीसदी हुआ: स्वास्थ्य मंत्रालय

04:03 PM कोरोना से रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी: स्वास्थ्य मंत्रालय

03:54 PM जेसिका लाल हत्याकांड: दोषी मनु शर्मा को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया

03:11 PM आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने

03:09 PM कश्मीर में कोरोना से एक और युवक की मैौत, अब तक JK में 33 लोगों की मौत

Advertisement

02:58 PM मौसम विभागः कोझिकोड समेत दक्षिण के 4 जिलों में ऑरेंज तो कोल्लम समेत 7 जिलों में येलो अलर्ट

02:31 PM असम के चाछर और करीमगंज समेत तीन जिलों में लैंडस्लाइड से 20 लोगों की मौत

02:26 PM असम के चाछर जिले के लखीपुर क्षेत्र में लैंडस्लाइड से 7 लोगों की मौत

02:14 PM चक्रवात निसर्ग: मुंबई में NDRF की तीन टीमें तैनात

02:02 PM गाजियाबाद: वैशाली में 31 कोरोना केस मिले, इलाके को पूरी तरह सील किया गया

01:34 PM गुजरात ने NDRF की 5 और टीमें मांगी जो आज देर रात गुजरात पहुंचेंगीः DG, NDRF

01:26 PM महाराष्ट्र में NDRF की 10 और गुजरात में 11 टीमें लगाई गईं- NDRF के महानिदेशक

01:15 PM दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे, लेकिन चिंता करने वाली बात नहीं- अरविंद केजरीवाल

01:07 PM झारखंड में अब तक कोरोना के 675 केस में से 374 एक्टिव केस और 5 की मौतः राज्य सरकार

12:47 PM मौसम विभागः यूपी के एटा और मैनपुरी में अगले 2 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

12:32 PM मणिपुर में 2 नए केस के साथ ही अब तक कुल 85 केस, 74 एक्टिव केस-राज्य सरकार

12:29 PM सुप्रीम कोर्ट में इंडिया को भारत करने संबंधी याचिका पर सुनवाई स्थगित

Advertisement

12:27 PM आंध्र प्रदेश में कोरोना के अब तक 3200 केस, अब तक 64 लोगों की मौत- राज्य सरकार

12:26 PM आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 82 नए केस

11:57 AM राजस्थान में अब तक कुल 9,271 कोरोना केस, मरने वालों की संख्या 201: स्वास्थ्य विभाग

11:56 AM राजस्थान में 171 कोरोना के नए केस सामने आए, 2 की मौतः राज्य स्वास्थ्य विभाग

11:34 AM PM मोदीः सरकार आपके साथ खड़ी है, आप देश के लक्ष्यों के साथ खड़े होइए

11:34 AM PM मोदीः देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लें

11:31 AM PM मोदीः मुझे गर्व कि 3 महीने में ही PPE की सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने खड़ी की

11:29 AM PM मोदीः अब जरूरत है कि ऐसी चीजें बनें जो मेड इन इंडिया हो, मेड फॉर वर्ल्ड भी हो

11:27 AM PM मोदीः आत्मनिर्भर भारत का मतलब हम और ज्यादा मजबूत होकर दुनिया का आलिंगन करेंगे

11:25 AM PM मोदीः भारत के प्रति जो विश्वास बना है, उसका भारतीय इंडस्ट्री फायदा उठाए

11:19 AM PM मोदीः रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए श्रम सुधार किए जा रहे

11:18 AM PM मोदीः किसान अपनी शर्तों पर अब फसल बेच सकते हैं

11:16 AM PM मोदीः सुधार का मतलब फैसले लेने का साहस करना, निर्णायक अंत तक ले जाना

Advertisement

11:14 AM PM मोदीः व्यवस्थाओं में सरकार के दखल को कम करना चाहते हैं

11:13 AM PM मोदीः आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत जरूरी

11:13 AM PM मोदीः लॉकडाउन के दौरान गरीबों को 8 करोड़ से ज्यादा गैस मुफ्त सिलेंडर दिए गए

11:12 AM PM मोदीः कोरोना के खिलाफ अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करना, हमारी उच्च प्राथमिकता

11:11 AM PM मोदीः अनलॉक-1 में अर्थव्यव्स्था का बहुत बड़ा हिस्सा खुल चुका है

11:10 AM PM मोदीः एक ओर जीवन बचाना तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को भी स्थिर रखना होगा

11:09 AM PM मोदीः हर मुश्किल से बाहर निकलने का रास्ता इंसान तलाश ही लेता है

11:07 AM PM मोदीः मुझे भारत के Innovation और Intellect पर भरोसा

11:06 AM PM मोदीः मुझे भारत के Talent और Technology पर भरोसा

11:04 AM PM मोदीः मुझे भारत की Capabilities और Crisis Management पर भरोसा

10:44 AM तमिलनाडुः INS जलश्व 685 भारतीयों को लेकर कोलंबो से तुतीकोरिन पोर्ट पहुंचा

10:41 AM PM मोदीः तेलंगाना के स्टेटहुड डे पर बधाई, लोगों की समृद्धि की कामना करता हूं

10:17 AM CII के कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी का थोड़ी देर में संबोधन

10:01 AM महाराष्ट्र: एनडीआरएफ की टीमें पालघर पहुंचीं, साइक्लोन का जायजा लेने में जुटीं

Advertisement

09:28 AM ग्रेटर नोएडाः बादलपुर में बिना मास्क के घूम रहे 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

09:21 AM दिल्ली में कोरोना के 20,834 मरीजों में एक्टिव मरीजों की संख्या 11,565

09:20 AM दिल्ली में कोरोना के कुल 20,834 मामले, पिछले 24 घंटों में 990 नए केस

09:16 AM बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 33,400 अंक के पार

08:58 AM JK: अवंतीपोरा के त्राल सेक्टर में एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

08:31 AM मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज में कोरोना के 12 नए केसः CM जोरामथंगा

07:59 AM पंजाब सरकार ने बिजली दर में कटौती की, बिजली 50 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हुई

07:20 AM JK: नैौशेरा में 4 दिन से जारी ऑपरेशन में 2 AK 47 समेत कई हथियार और गोला बारूद बरामद

06:49 AM उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में आज तेज हवा के साथ बारिश के आसारः मौसम विभाग

06:32 AM US: व्हाइट हाउस के बाहर सुरक्षाबलों-प्रदर्शनकारियों में झड़प, अश्वेत की मौत पर प्रदर्शन

06:14 AM J-K: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

05:56 AM असम में बीते 24 घंटे में कोरोना के 124 केस मिले, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1485

05:47 AM जासूसी के आरोपी पाकिस्तान उच्चायोग के दो अफसरों ने छोड़ा भारत

Advertisement

05:36 AM त्रिपुरा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 102 केस मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 423

05:18 AM अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण से पहले व्हाइट हाउस के बाहर दागे आंसू गैस गोले

04:59 AM दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 379,820 लोगों की हो चुकी है मौत

04:11 AM दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी, अबतक 6,679,668 लोग संक्रमित

03:56 AM आंध्र प्रदेश के सीएम जननमोहन रेड्डी दोपहर 1 बजे अमित शाह से करेंगे मुलाकात

03:21 AM पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे सीआईआई के कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

01:20 AM अमेरिकाः जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के खिलाफ विरोध जारी, न्यूयॉर्क सिटी में कर्फ्यू लगा

12:06 AM त्रिपुरा में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 102 नए मामले

12:03 AM असम में कोरोना के 124 नए मामले, 1485 पहुंची मरीजों की तादाद, अब तक 284 हुए स्वस्थ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement