कोरोना: केरल से राहत की खबर, 198 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक, 178 एक्टिव केस

केरल देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. सोमवार तक केरल में कोरोना वायरस के 178 एक्टिव केस हैं, वहीं 198 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Advertisement
केरल में 198 मरीज हुए ठीक (फोटो- PTI) केरल में 198 मरीज हुए ठीक (फोटो- PTI)

गोपी उन्नीथन

  • त्रिवेन्द्रम,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

  • केरल में 198 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
  • देश में फिहाल कोरोना के 9352 केस सामने आए

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल से राहत की खबर आई है. केरल देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. सोमवार तक केरल में कोरोना वायरस के 178 एक्टिव केस हैं, वहीं 198 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Advertisement

बता दें केरल में यह ऐसे दौर में हुआ है जब देश में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना के मामलों की संख्या 9352 तक पहुंच गई है. अब तक 324 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केरल के वायनाड और कोट्टायम में तो पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. वहीं देश की बात करें तो 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जहां पहले तो कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले थे, लेकिन पिछले 14 दिनों से यहां कोई नए मामले नहीं सामने आए हैं.

Advertisement

क्या कहते हैं आंकड़े

6 अप्रैल को केरल में 266 एक्टिव केस थे जबकि यहां कुल मामलों की संख्या 327 थी. इस दिन यहां 59 लोग ठीक हुए. उसके बाद एक्टिव केस की संख्या तेजी से घटी है क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आई है. 7 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या गिरकर 263 हो गई और उसके बाद 71 लोग रिकवर हुए.

एक्टिव केस की संख्या 8 अप्रैल को 259 थी, जबकि रिकवर हुए लोग 84 थे. 9 अप्रैल को 258 एक्टिव केस थे जबकि 97 मरीज रिकवर हुए. 10 अप्रैल को इसमें और भी गिरावट देखी गई. इस दिन 238 एक्टिव केस थे जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 124 थी.

11 अप्रैल को 228 एक्टिव केस और 143 रिकवर हुए, जबकि 12 अप्रैल को 194 एक्टिव केस थे और 179 लोग रिकवर हुए. 12 अप्रैल को केरल में कुल 375 मामले थे जिनमें 194 एक्टिव और 179 रिकवर केस थे. ये आंकड़े केरल सरकार ने जारी किए हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement