कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने टेस्टिंग को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया है. ICMR की नई रणनीति के मुताबिक, जो भी पिछले 14 दिनों के अंदर विदेश यात्रा से लौटा है और उसके अंदर कोरोना के लक्षण हैं तो ऐसे में उसका टेस्ट किया जाएगा.
इसके अलावा कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए स्वास्थ्यकर्मी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं. जिन मरीजों को सांस लेने संबंधी बीमारी है या वे लोग जो सीधे तौर पर कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए या जिन्हें सबसे ज्यादा कोरोना होने का खतरा है. ऐसे सभी लोगों का अब टेस्ट किया जाएगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अपनी योजना बदल ली है. इसके बाद अब बुखार, जुकाम, गला खराब, खासी के मामलों की भी टेस्टिंग की जाएगी.
अब तक कितने सैंपल टेस्ट हुए
देश में अब तक 1 लाख 30 हजार सैंपल का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है. इसमें से 5,734 पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गुरुवार को दी.
आईसीएमआर के मुताबिक, बुधवार तक कोरोने की जांच के लिए 1 लाख 30 हजार सैंपल लिए गए, जिसमें 5,734 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट 3-5% के बीच है. इसमें पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हुई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना के 5800 से ज्यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 549 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5,865 है और 169 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण 24 घंटे में 17 लोगों की मौत भी हुई.
मिलन शर्मा