देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण आज 13 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'अगर लॉकडाउन से पहले भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 3.4 दिनों में दोगुनी हो रही थी तो आज 13 दिनों से ज्यादा वक्त में मामले डबल हो रहे हैं. लॉकडाउन और इसके सभी दिशानिर्देशों ने शक्तिशाली सामाजिक वैक्सीन के रूप में काम किया है.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'देश में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया था. दूसरे विकासित देशों ने यह फैसला लेने में कई दिन बर्बाद किए थे. कुछ देशों में जब हालात हाथ से निकल गए तो लॉकडाउन का फैसला किया गया. वहीं कुछ जगहों पर आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया था.'
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. इसके बाद अब तक देश में चार बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा चुका है. हालांकि जैसे-जैसे लॉकडाउन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सरकार की ओर से कई छूट भी दी जा रही है.
aajtak.in