सही वक्त पर लागू हुआ था लॉकडाउन, अब 13 दिनों में डबल हो रहे कोरोना के केस: हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया था. दूसरे विकसित देशों ने यह फैसला लेने में कई दिन बर्बाद किए थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

  • सही समय पर लागू हुआ लॉकडाउन: हर्षवर्धन
  • 13 दिनों में डबल हो रहे मामले: हर्षवर्धन

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण आज 13 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'अगर लॉकडाउन से पहले भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 3.4 दिनों में दोगुनी हो रही थी तो आज 13 दिनों से ज्यादा वक्त में मामले डबल हो रहे हैं. लॉकडाउन और इसके सभी दिशानिर्देशों ने शक्तिशाली सामाजिक वैक्सीन के रूप में काम किया है.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, 'देश में सही समय पर लॉकडाउन लागू किया गया था. दूसरे विकासित देशों ने यह फैसला लेने में कई दिन बर्बाद किए थे. कुछ देशों में जब हालात हाथ से निकल गए तो लॉकडाउन का फैसला किया गया. वहीं कुछ जगहों पर आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया था.'

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था. इसके बाद अब तक देश में चार बार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा चुका है. हालांकि जैसे-जैसे लॉकडाउन आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सरकार की ओर से कई छूट भी दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement