मंगलौर: 'दो-दो हजार रुपये देगी सरकार', अफवाह सुन इकट्ठा हो गए सैकड़ों मजदूर

कर्नाटक के मंगलौर में मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे 400-500 मजदूर इकट्ठा होकर सरकारी अधिकारियों का इंतजार करने लगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

नागार्जुन

  • मंगलौर,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

  • देश में कोरोना वायरस के बढ़े मामले
  • 3 मई तक देश में लॉकडाउन

देश में कोरोना संकट को देखते हुए 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच कर्नाटक के मंगलौर के कुलूर में सैकड़ों मजदूर इकट्ठा हो गए. दरअसल वो एक अफवाह के चलते इकट्ठा हुए कि राज्य सरकार की ओर से मजदूरों को नकद रकम बांटी जा रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कर्नाटक के मंगलौर में मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे 400-500 मजदूर इकट्ठा होकर सरकारी अधिकारियों का इंतजार करने लगे. वो इस उम्मीद से वहां आए कि सरकार की ओर से लॉकडाउन में उन्हें दो-दो हज़ार रुपये बांटे जाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों की वजह से ज्यादा लोगों का किसी जगह पर इकट्ठा होना मना है. पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझाया कि पैसे बांटे जाने की खबर अफवाह है और राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई एलान नहीं किया गया है.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

Advertisement

एक महिला मजदूर ने पुलिस को बताया, 'मुझे नहीं पता कि किसने पहले ये अफवाह फैलाई. लेकिन मैंने अपने आसपास के लोगों को ऐसा कहते सुना. मुझसे कहा गया कि मैं आधार या पासबुक लेकर आऊं जिसे देखकर ही पैसे मिलेंगे.' सारे मजदूर झुंड बना कर खड़े हुए थे. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मजदूरों के बीच अफवाह किसने फैलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement