कोरोना केस 20 लाख के पार, महाराष्ट्र-तमिलनाडु में सबसे ज्यादा केस, देखें राज्यों की लिस्ट

Corona virus-cases-in india, State wise covid cases: भारत में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 20,27,074 पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से अभी तक 41,585 लोगों की मौत हो गई है और 13,78,105 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 62,538 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Corona virus-cases-in india, State wise covid cases Corona virus-cases-in india, State wise covid cases

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. भारत में 20 लाख से ज्यादा लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है वहीं 41 हजार से ज्यादा लोग इसके कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन के आंकड़ों के लिहाज से यह अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है इससे पहले कभी इतने नए केस एक दिन में नहीं मिले हैं. इसी के साथ भारत में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा 20,27,074 पहुंच गया है. वहीं, संक्रमण से अभी तक 41,585 लोगों की मौत हो गई है और 13,78,105 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट गए हैं.

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक इस संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 13,28,336 हो गई और मृत्यु दर गिरकर 2.07 फीसदी पर आ गई है. यह लगातार 8वां ऐसा दिन है जब संक्रमण के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 5 अगस्त तक 2,21,49,351 नमूनों की जांच हुई जिनमें से 6,64,949 नमूनों की जांच 5 अगस्त को की गई.

कहां कितनी मौतें

पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में 9-9 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

इसके अलावा बिहार और झारखंड में 8-8, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में 7-7, असम में 6, गोवा में 4, उत्तराखंड में 3, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में 2-2 तथा नगालैंड और त्रिपुरा में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है.

वहीं कुल मौतों की बात करें तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां मौत का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई. वहीं राजस्थान में 745, तेलंगाना में 589, पंजाब में 491, हरियाणा में 455, जम्मू-कश्मीर में 426, बिहार में 355, ओडिशा में 225, झारखंड में 136, असम में 121, उत्तराखंड में 98 और केरल में 94 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में 71, पुडुचेरी में 65, गोवा में 64, त्रिपुरा में 31, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14-14, लद्दाख और मणिपुर में 7-7, नगालैंड में 6, मेघालय में 5, अरुणाचल प्रदेश में 3, दादरा-नगर हवेली और दमन तथा दीव में 2-2 और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मृतकों में से 70 फीसदी दूसरे बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement