Corona Cases: दिल्ली में अब तक 95,699 कोरोना मरीज हुए ठीक
aajtak.in | 16 जुलाई 2020, 1:16 AM IST
Corona Latest News Live Updates:कोरोना मरीजों के ग्राफ में बेलगाम बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक 5,92,032 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में बुधवार देर शाम तक पिछले 24 घंटे में 1,647 नए केस सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6741 नए मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना (Covid-19) से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.