राहुल ने कहा- झूठ बोलती है BJP, फिल्म बनाएं तो 'लाई हार्ड' होगा नाम

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में भी बीजेपी पर झूठ का आरोप मढ़ते हुए तंज कसा. इसके लिए राहुल ने एक हॉलीवुड फिल्म के शीर्षक का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा, 'अगर बीजेपी वाले कोई फिल्म सीरीज बनाएं तो उसका नाम 'लाई हार्ड' होगा.'

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल)

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी अब भी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटैकिंग मोड में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को बतौर अध्यक्ष कार्यसमिति की पहली बैठक में शामिल होने के बाद राहुल ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शनिवार सुबह उन्होंने इसी मसले पर एक ट्वीट किया.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में भी बीजेपी पर झूठ का आरोप मढ़ते हुए तंज कसा. इसके लिए राहुल ने एक हॉलीवुड फिल्म के शीर्षक का इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा, 'अगर बीजेपी वाले कोई फिल्म सीरीज बनाएं तो उसका नाम 'लाई हार्ड' होगा.'

राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ तीन हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीजेपी वाले कितना झूठ बोलते हैं और बीजेपी झूठ बोलती है.

बीजेपी का जवाब

राहुल के इस आरोप बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'राहुलजी, क्या आप केवल इस निम्न स्तर की राजनीतिक बहस में सक्षम हैं? क्या आप चुनावों में सफल होने के लिए ऐसी सस्ती टिप्पणियां करेंगे? जो कुछ भी आप कर सकते हैं, कर दो. लेकिन, "सत्ता ना मिलेगी दुबारा", क्योंकि लोग @INCIndia का असली भ्रष्ट चेहरा जानते हैं!!'

Advertisement

शुक्रवार को क्या बोले थे राहुल

राहुल ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद कहा था कि बीजेपी की पूरी बुनियाद झूठ पर टिकी है. चाहे नोटबंदी हो, जीएसटी हो या अमित शाह के बेटे का मामला हो. राहुल ने राफेल डील पर भी सरकार को घेरा और कहा कि सौदे में प्रक्रियाओं का पालन नहीं हुआ है.

मोदी मॉडल को बताया झूठा

राहुल ने मोदी मॉडल को भी झूठा बताया. साथ ही एक बार फिर राफेल डील और जय शाह का मुद्दा उठाया. 2जी को लेकर मनमोहन सिंह की तारीफ की और बीजेपी के दुष्प्रचार पर हमला बोला. राहुल ने मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान को लेकर दिए गुजरात के मोदी के भाषण की भी कड़ी आलोचना की. इसके बाद राहुल ने पार्टी को मजबूत करने के लिए और चुनावी सफलता हासिल करने के लिये सभी नेताओं से सुझाव मांगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement