PM मोदी पर टिप्पणी: अपनी ही पार्टी के सांसद को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने दी ये नसीहत

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने हिंदी न बोलने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अगर हिंदी नहीं आती तो वे अपने मूल भाषा बांग्ला में ही भाषण दें.

Advertisement
फाइल फोटो- प्रमोद कृष्णम फाइल फोटो- प्रमोद कृष्णम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की. हालांकि इसको लेकर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है. वहीं उनके बयान पर लखनऊ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा, 'हिंदी आती नहीं तो बोलते क्यों हो. बंगला में ही भाषण दे दिया करो. पार्टी को बर्बाद करना जरूरी है क्या.'

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली है. अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया था कि ऐसा गलतफहमी में हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पीएम के लिए 'नाली' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. यदि पीएम मोदी इससे नाराज हैं तो वे माफी मांगते हैं.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम को चोट पहुंचाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी. यदि मेरे बयान से पीएम को चोट पहुंचा है तो वे व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगते हैं. मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है, नाली कहने का मेरा मतलब वाटर चैनल से था.

बता दें कि लोकसभा में  कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवेकानंद और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना के संदर्भ में कहा था कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली. अधीर रंजन के इस बयान पर बीजेपी के सांसद भड़क गए और सदन में खूब शोर-शराबा हुआ था.

Advertisement

इससे पहले आचार्य प्रमोद वन नेशन वन इलेक्शन पर भी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बयान दे चुके हैं.

प्रमोद कृष्णम ट्वीट किया था, 'विपक्ष को वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने की बजाय खुली बहस करनी चाहिये, ये अलग बात है कि फिलहाल इसका फायदा भाजपा को होगा, लेकिन किसी पार्टी को लाभ होने के डर से, देश का नुकसान तो नहीं किया जा सकता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement