कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए डिजिटल मेंबरशिप कार्ड जारी करेगी. कांग्रेस पार्टी जॉइन करने वाले हर व्यक्ति को भी डिजिटल मेंबरशिप कार्ड जारी किया जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का डिजिटल मेंबरशिप कार्ड सिर्फ एक मिनट में बनकर जाएगा. इसके लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने बताया कि इस मोबाइल ऐप के जरिए लाइव फोटो क्लिक करनी होगी और कुछ जानकारियां देनी होगी. इसके बाद फौरन डिजिटल मेंबरशिप कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मिस्ड कॉल मेंबरशिप की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की स्टाइल में फ्रॉड मिस्ड कॉल मेंबरशिप नहीं हैं. इसमें एक भी सदस्य फर्जी नहीं होगा.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान चला रही है. इसके तहत भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए 8980808080 पर मिस्ड कॉल देना होता है. इसके साथ ही आप बीजेपी के सदस्य बन जाते हैं. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होना का दावा कर रही है. अब कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के मिस्ड कॉल सदस्यता अभियान के जवाब में डिजिटल मेंबरशिप कार्ड शुरू करने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के कई देशों में कोरोना का कोहराम, वैक्सीन आने में लगेगा इतना वक्त
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने डिजिटल मेंबरशिप कार्ड का प्रारूप भी ट्वीट किया है. कांग्रेस के इस डिजिटल मेंबरशिप कार्ड में टॉप पर पार्टी का नाम होगा और फिर पार्टी के सदस्य की तस्वीर होगी व नाम होगा. इसके अलावा आईडी नंबर अलॉट किया जाएगा, जो डिजिटल मेंबरशिप कार्ड में दिखेगा. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सदस्य के राज्य, जिले, विधानसभा का नाम और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के डिजिटल सिग्नेचर होंगे. डिजिटल मेंबरशिप कार्ड में सबसे नीचे कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का नाम लिखा होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना: देश में अब तक 26 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं
aajtak.in