आजाद की सरकार को चेतावनी- राज्यसभा में न लाएं RTI संशोधन बिल

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने RTI संशोधन बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिल पर 4-5 घंटे की बहस से कुछ नहीं होगा.

Advertisement
गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो) गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने RTI संशोधन बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसमें राज्यों के अधिकार छीने जा रहे हैं, साथ ही कानून को कमजोर किया जा रहा है.

आजाद ने कहा कि केंद्र के अधिकार तो कम किए ही जा रहे हैं, इस वजह से बिल पर 4-5 घंटे की बहस से कुछ नहीं होगा. संसदीय समिति से बिल की निगरानी होनी चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आज सिर्फ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी बिल पर चर्चा होनी है, बाकी बिल सिर्फ पेश किए जाने हैं.

Advertisement

आजाद ने कहा, 'RTI आज भले ही न ले रहे हों, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि वो जाएगा सेलेक्ट कमेटी में ही, हम आपको पहले से बता रहे हैं, उसे मत लगाएं, अगर लगाएंगे तो हम उसका विरोध करेंगे.' बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने कहा कि जब बिल चर्चा के लिए आए तब उसे कमेटी के पास भेजने की मांग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को पक्ष रखने का मौका दिया जाए. फिर उस पर सहमति भी बन सकती है.

टीएमसी के डेरेक ओ ब्राइन ने कहा कि विधेयकों को संसदीय समितियों के पास नहीं भेजा जा रहा है और परंपरा को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ही समितियों को गठन किया गया है. विपक्ष अपनी भूमिका निभाने को तैयार है, लेकिन सरकार को भी सहयोग देना चाहिए. बता दें कि सोमवार को लोकसभा ने आरटीआई अधिनियम में संशोधन को अनुमति दी थी.  2018 में भी मोदी सरकार ने ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Advertisement

लोकसभा द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम में संशोधन को अनुमति देने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये कदम उठाकर भारतीय नागरिकों को धोखा दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement