पुलवामा हमले पर बोले दिग्विजय- सवाल उठाने वाला देशद्रोही करार दिया जाता है

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कोई दूसरा देश होता तो, प्रधानमंत्री न सही, गृह मंत्री को तो इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया जाता लेकिन यहां पर जो कोई भी इन मसलों पर सवाल उठाता है उसे देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है.

Advertisement
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (ANI) वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले का मामला एक बार फिर उठाया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने खुद कहा था कि पुलवामा हमले के मामले में खुफिया चूक हुई थी. दिग्विजय सिंह ने बताया कि अगर कोई दूसरा देश होता तो प्रधानमंत्री न सही, गृह मंत्री को तो इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया जाता लेकिन यहां पर जो कोई भी इन मसलों पर सवाल उठाता है उसे देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने अभी हाल में एक और विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का संदर्भ लें और देखें कि कश्मीर में क्या हो रहा है. मोदी सरकार ने आग में हाथ डाला है. कश्मीर को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. मैं मोदी जी, अमित शाह जी और अजीत डोभाल जी से सावधान रहने की अपील करता हूं, वरना हम कश्मीर खो देंगे.

दिग्विजय सिंह कहा कि मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. देखिए, आज कश्मीर जल रहा है. इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं. कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement