फ्रंट रो की सीट की मांग की रिपोर्ट कांग्रेस ने की खारिज, बताया प्रोपेगैंडा

कांग्रेस पार्टी लोकसभा में फ्रंट रो में 'कांग्रेस अध्यक्ष' के बैठने के लिए जगह की मांग कर रही है. कांग्रेस ने यह मांग लोकसभा में 10 दिन पहले ही रखी थी. लेकिन यह अब संभव नहीं है क्योंकि लोकसभा में सीटों का बंटवारा लोकसभा के नियमों के मुताबिक ही होता है. कांग्रेस को 2 सीट पहले ही आवंटित किया जा चुका है. 

Advertisement
राहुल गांधी (फोटो-IANS) राहुल गांधी (फोटो-IANS)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

कांग्रेस पार्टी लोकसभा में फ्रंट रो में 'कांग्रेस अध्यक्ष' के बैठने के लिए जगह की मांग कर रही है. कांग्रेस ने यह मांग लोकसभा में 10 दिन पहले ही रखी थी. लेकिन यह अब संभव नहीं है क्योंकि लोकसभा में सीटों का बंटवारा लोकसभा के नियमों के मुताबिक ही होता है. कांग्रेस को 2 सीट पहले ही आवंटित किया जा चुका है.

Advertisement

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इन रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, न राहुल गांधी ने और न ही कांग्रेस पार्टी ने फ्रंट रो की सीट की मांग रखी, हमने राहुल गांधी के लिए 466 नंबर की सीट का प्रस्ताव रखा है. झूठा प्रोपेगैंड फैलाया जा रहा है.

कांग्रेस के लिए दो सीटें पहले ही आंवटित की जा चुकी हैं. पहली सीट पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बैठते हैं, वहीं दूसरी सीट पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठती हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष चुनने की सबसे बड़ी चुनौती है.

कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए लोकसभा में पहली कतार में सीट मांगी थी, लेकिन लोकसभा सचिवालय ने मना कर दिया और कहा कि सिर्फ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को ही पहली कतार में सीट दी जा सकती है.  सरकार की तरफ से कांग्रेस को ये भी तर्क दिया गया कि राहुल गांधी तो पार्टी के अध्यक्ष भी नहीं रहे. राहुल को दूसरी कतार में मिल सकती सीट है.

Advertisement

अभी तक कांग्रेस ने अंतरिम अध्यक्ष तक के नाम का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने सोमवार को बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी को नए अध्यक्ष पर जल्द फैसला लेना होगा.

बहरहाल, बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ चुके राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी में मिली हार के बाद पहली बार बुधवार को वहां जाएंगे. पार्टी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी एक दिन की यात्रा पर अमेठी जाएंगे. उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ अमेठी के दौरे पर हो सकती हैं.

एक पार्टी नेता ने कहा कि राहुल अमेठी के गौरीगंज (जिला मुख्यालय) में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और हाल के लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के कारणों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह आम लोगों से भी बातचीत करेंगे.

राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता स्मृति ईरानी से 55 हजार वोटों के अंतर से हार गए थे. हालांकि केरल की वायनाड सीट उन्होंने भारी अंतर से जीती. कांग्रेस विधान पार्षद दीपक सिंह ने बनाया कि राहुल ने अमेठी के के साथ हमेशा अपने परिवार जैसा व्यवहार किया और वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement