Advertisement

Chhapaak: दीपिका की फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स

aajtak.in | 24 जनवरी 2020, 8:20 AM IST

विवादों के बीच दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड ये फिल्म दीपिका के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण मूवी है. छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. छपाक में दीपिका की जोड़ी विक्रांत मैसी संग बनी है. दीपिका के JNU विजिट के बाद से छपाक को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है, लेकिन फैंस को इससे कोई असर नहीं पड़ा है. छपाक को पब्लिक और क्रिटिक्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

3:18 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका के लिए कैसा रहा छपाक में काम करने का अनुभव?

Posted by :- Hansa Koranga
दीपिका ने कहा- मेरा अनुभव बहुत मुश्किल रहा. एक एक्टर के तौर पर बहुत चैलेंजिग रहा. लेकिन एक इंसान के तौर पर इसने मुझे बहुत प्रभावित किया. ये बहुत आसान नहीं था. इसी कारण में बहुत इमोशनल हो जाती हूं. क्योंकि मुझे उन लम्हों के बारों में सोचना पड़ता है जो लक्ष्मी जीती है. एक एक्टर के तौर पर मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया. लेकिन एक इंसान के तौर पर मैंने बहुत दर्द महसूस किया है.

1:56 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका के लिए छपाक का ये सीन था सबसे मुश्किल

Posted by :- Hansa Koranga
आज तक को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया- 'अटैक के तुरंत बाद जो लक्ष्मी की जिंदगी में हुआ. वो सबसे मुश्किल था. सबसे मुश्किल वक्त वो रहा जब मालती सर्जरी के बाद खुद को पहली बार आइने में देखती है. एक एक्टर के तौर पर मुझे इसमें बहुत दिक्कत हुई. लक्ष्मी बहुत स्ट्रॉन्ग है.'

12:50 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका की फिल्म छपाक नहीं देखेंगे KRK, जानें वजह

Posted by :- Hansa Koranga
केआरके ने ट्वीट कर बताया कि वे दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक नहीं देखेंगे. उन्होंने लिखा- बीती रात मैंने मेघना गुलजार और दीपिका का इंटरव्यू देखा. उन्होंने कहा कि छपाक अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए नहीं है. मतलब उन्हें पता है कि ये फिल्म सिर्फ अवॉर्ड्स के लिए है. लेकिन मुझे तो बॉक्स ऑफिस रिवॉर्ड्स पसंद है. इसलिए मैं  छपाक नहीं देख रहा हूं ना ही मैं इसका रिव्यू करूंगा.
12:19 PM (5 वर्ष पहले)

इन 5 वजहों से देख सकते हैं छपाक

Posted by :- Hansa Koranga
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म विवादों में भी फंसी हुई है. इन्हीं विवाद के बीच हम आपको बता रहे हैं छपाक देखने की 5 वजहें.
दिल को छू लेगी दीपिका की छपाक, ये हैं फिल्म देखने की 5 बड़ी वजहें
Advertisement
11:17 AM (5 वर्ष पहले)

इन 2 शहरों में टैक्स फ्री हुई छपाक

Posted by :- Hansa Koranga
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. बता दें, ये फिल्म महिलाओं पर हुए एसिड अटैक की कहानी दिखाती है. दीपिका ने अपने जन्मदिन पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ ये फिल्म देखी थी.
10:38 AM (5 वर्ष पहले)

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं दीपिका पादुकोण

Posted by :- Hansa Koranga
छपाक की रिलीज के दिन दीपिका पादुकोण ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर पूजा की. मंदिर से दीपिका की पूजा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.

Deepika Padukone offers prayers at Shree Siddhivinayak Temple in Mumbai. Her film #Chhaapak is releasing today pic.twitter.com/YNFxt6Mscx

— ANI (@ANI) January 10, 2020
10:18 AM (5 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने रखी छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग

Posted by :- Hansa Koranga
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे. ये स्क्रीनिंग पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए रखी गई है. इसके लिए लखनऊ के एक सिनेमाहॉल को बुक किया गया है.
10:13 AM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए छपाक की खास स्क्रीनिंग

Posted by :- Hansa Koranga
पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा और महिलाओं और बच्चों के विकास विभाग ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए फिल्म छपाक की स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया है. ये खास स्क्रीनिंग 11 जनवरी को जीरकपुर में होगी.

Punjab Government's department of social security and development of women & children to screen #Chhapaak movie for acid attack survivors, tomorrow in Zirakpur pic.twitter.com/VYeplwYCvG

— ANI (@ANI) January 10, 2020
10:04 AM (5 वर्ष पहले)
Advertisement
9:58 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत को पसंद आया छपाक का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
हमेशा दीपिका के खिलाफ बोलने वाली कंगना रनौत ने छपाक का ट्रेलर देखने के बाद मूवी की तारीफ की है. कंगना ने एक वीडियो शेयर कर कहा- 'हाल ही में फिल्म छपाक का ट्रेलर देखा. फिल्म का ट्रेलर देखकर मुझे अपनी बहन रंगोली के साथ हुए हादसे की, उनके साथ जो एसिड अटैक हुआ उसकी सारी यादें ताजा हो गई. अपने और परिवार के खातिर मेरी बहन रंगोली की हिम्मत मुझे हर मुश्किल हालात से पंगा लेने के लिए प्रेरित करती है. उसकी मुस्कुराहट ही मुझे दर्द से पंगा लेने की वजह देती है.'

The pain still lingers. Our family thanks team #chhapaak for a story that needs to be told! @deepikapadukone @meghnagulzar@foxstarhindipic.twitter.com/drKN3i6GSP

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020


9:56 AM (5 वर्ष पहले)

दीपिका के JNU जाने के बाद विवादों में आई छपाक

Posted by :- Hansa Koranga
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण ने दिल्ली में JNU जाकर वहां छात्रों पर हुई हिंसा का विरोध किया. दीपिका ने छात्रों के बीच जाकर प्रोटेस्ट का भाग लिया. दीपिका 10 मिनट तक JNU कैंपस में रहीं. इसके बाद से दीपिका को ट्रोल किया जाने लगा, उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी. दीपिका के JNU विजिट ने सियासी गलियारों में भी बहस छेड़ दी.

❤️ swells with pride. #JNUViolence @deepikapadukone pic.twitter.com/yNnZC3ENse

— Vikrant Massey (@masseysahib) January 7, 2020
9:44 AM (5 वर्ष पहले)

सेलेब्स ने छपाक देखने के बाद की दीपिका-विक्रांत की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्म छपाक देखने के बाद दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की शानदार एक्टिंग की तारीफ की है. छपाक को सितारों का सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने मेघना गुलजार के निर्देशन को भी सराहा है.

#Chhapaak is not just a film, but a reality! A Story of a henious crime, struggle & victory of a brave soul. Hats off @deepikapadukone for such a brilliant performance, huge respect ! @masseysahib you were amazing. @meghnagulzar take a bow for making this 🙌🏻

— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) January 8, 2020
8:41 AM (5 वर्ष पहले)

दर्शकों को पसंद आ रही छपाक

Posted by :- Hansa Koranga
दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यू दिए हैं. दीपिका के काम की काफी तारीफ की गई है. दूसरी तरफ, छपाक देखने के बाद लोगों ने भी पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. लोगों को दीपिका-विक्रांत की एक्टिंग, निर्देशन सब कुछ शानदार लगा है. यहां पढ़ें लोगों ने फिल्म देखने के बाद क्या कहा...