स्टूडेंट्स सुसाइड मामले में चेन्नई के SRM यूनिवर्सिटी पर CB-CID का छापा

कई स्टूडेंट्स से पूछताछ की गई है. इस यूनिवर्सिटी के मालिक टीआर पारिवेन्दर हैं, जो पेरम्बलुर लोकसभा सीट से डीएमके के सांसद हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में सुसाइड की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस सतर्क हो गई है. मंगलवार को सीबी-सीआईडी की टीम ने यूनिवर्सिटी में छापेमारी की. कई स्टूडेंट से पूछताछ की गई. इस यूनिवर्सिटी के मालिक टीआर पारिवेन्दर हैं, जो पेरम्बलुर लोकसभा सीट से डीएमके के सांसद हैं.

एसपी मल्लिका की अगुवाई में सीबी-सीआईडी की टीम ने छापा मारा. पिछले कुछ महीने में कॉलेज में कई छात्रों ने खुदकुशी की है. इसकी जांच के सिलसिले में सीबी-सीआईडी ने कार्रवाई की. इस कॉलेज में पहला मामला 26 मई को सामने आया था. एक लड़की ने कॉलेज के 10वें फ्लोर से छलांग लगा कर जान दे दी थी. मृतक छात्रों के परिजनों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement