किरण खेर कुछ ऐसा कर बैठीं कि लोगों ने बताया ‘द एक्सिडेंटल सांसद’, VIDEO वायरल

चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अजीबों-गरीब भाव-भंगिमाएं बनाती नजर आ रही हैं.  यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोग उन्हें 'ऐक्सीडेंटल सांसद' करार दे रहे हैं.

Advertisement
किरण खेर का वीडियो हुआ वायरल किरण खेर का वीडियो हुआ वायरल

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

संसद में गंभीर चर्चाओं के बीच अक्सर लोग अजीब-अजीब हरकतें करते कैमरे में कैद हो जाते हैं. संसद में कार्यवाही के दौरान कभी कुछ नेता झपकी मारते नजर आते हैं तो कभी कागज के प्लेन उड़ाते नजर आते हैं. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संसद में आंख मारने का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अजीबो-गरीब भाव-भंगिमाएं बनाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

मंगलवार को लोकसभा में आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को अतिरिक्त 10% आरक्षण देने संबंधी 124वें संविधान संशोधन विधेयक पर बहस हो रही थी, इसी दौरान चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मजाकिया एक्प्रेशन देते हुए नजर आईं. इस वीडियो में वह अपनी साड़ी दिखाते हुए इशारों-इशारों में कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं.

देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर किरण खेर की तुलना किसी ने क्लास के बैकबेंचर से की तो किसी ने कॉमेंट किया कि शायद वह भूल गई हैं कि वह संसद में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement