दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर एक पेड़ काटने के बदले में 5 पेड़ लगाने की पॉलिसी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में 15,000 स्क्वायर किलोमीटर का ग्रीन कवर बढ़ा है. देशभर में पेड़ लगाने का काम काफी तेजी से हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले BS3 फ्यूल श्रेणी के वाहन इस्तेमाल होते थे और अब BS4 श्रेणी के. ट्रकों में यह फ्यूल इस्तेमाल हो रहा है और BS6 वाहन भी जल्द लाए जाएंगे. वहीं दिवाली के समय प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि हम ग्रीन क्रैकर्स लाएंगे. ग्रीन क्रैकर्स के लिए 200 छोटी इंडस्ट्रीज से करार हुआ है.
कमलजीत संधू