आरे की कटाई पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- SC ने फैसला दे दिया, मैं कमेंट नहीं करूंगा

दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर एक पेड़ काटने के बदले में 5 पेड़ लगाने की पॉलिसी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में 15,000 स्क्वायर किलोमीटर का ग्रीन कवर बढ़ा है. देशभर में पेड़ लगाने का काम काफी तेजी से हुआ है.

Advertisement
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (ANI) केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (ANI)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

  • हर 1 पेड़ काटने के बदले में 5 पेड़ लगाने की पॉलिसी है- प्रकाश जावड़ेकर
  • मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में 15,000 स्क्वायर किमी ग्रीन कवर बढ़ा

दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हर एक पेड़ काटने के बदले में 5 पेड़ लगाने की पॉलिसी है. मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में 15,000 स्क्वायर किलोमीटर का ग्रीन कवर बढ़ा है. देशभर में पेड़ लगाने का काम काफी तेजी से हुआ है.

Advertisement
वहीं मुंबई के आरे में पेड़ काटे जाने को लेकर उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला दे दिया है. इस लिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा." दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "ट्रैफिक और इंडस्ट्रीज के कारण साल 2006 से ही दिल्ली की हवा खराब होती रही है. साल 2014 तक इस पर कोई चर्चा ही नहीं थी. 2015 में सरकार ने एयर कॉलिटी इंडेक्स की शुरुआत की."  

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले BS3 फ्यूल श्रेणी के वाहन इस्तेमाल होते थे और अब BS4 श्रेणी के. ट्रकों में यह फ्यूल इस्तेमाल हो रहा है और BS6 वाहन भी जल्द लाए जाएंगे. वहीं दिवाली के समय प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि हम ग्रीन क्रैकर्स लाएंगे. ग्रीन क्रैकर्स के लिए 200 छोटी इंडस्ट्रीज से करार हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement