Advertisement

CBSE 10th Result 2019: कुल 91.1% स्टूडेंट पास, दक्षिण के रीजन्स का दबदबा

aajtak.in | 15 मई 2019, 8:32 AM IST

CBSE 10th Board Result: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE 10th Class Result 2019) की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट भी सरप्राइजिंग है. नतीजे जारी हो चुके हैं. ये पिछले साल से बेहतर हैं. इस साल 91.1% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. 13 स्टूडेंट्स 500 में 499 मार्क्स हासिल किए हैं. सिद्धांत पेंगोरिया (Siddhant Pengoriya) ने किया टॉप. दक्षिण का त्रिवेन्द्रम रीजन सबसे आगे है. cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर चेक किया जा सकता है. परीक्षा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी भी शामिल हुई थीं. उन्हें 82% मार्क्स मिले हैं. 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं. रिजल्ट की सभी अपडेट, एनालिसिस और टॉपर्स के इंटरव्यू के लिए इस आज तक पर बने रहें.

5:29 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result: सिद्धांत पेंगोरिया समेत 13 छात्र बनें टॉपर, जानें- नाम

Posted by :- anuj shukla1

5:27 PM (6 वर्ष पहले)

रिजल्ट से जुड़े ये अपडेट भी जान लें

Posted by :- anuj shukla1
यह कहानियां भी पढ़ें
5:07 PM (6 वर्ष पहले)

10वीं बोर्ड रिजल्ट में स्कोर से खुश नहीं हैं तो दोबारा कराएं कॉपी चेक

Posted by :- anuj shukla1
जो स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजों में अपने स्कोर से खुश नहीं हैं वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर री इवैलुएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर अप्लाई किया जा सकता है. स्टूडेंट्स को री इवैलुएशन के लिए एक निश्चित शुल्क भी देना होगा.
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

छाईं स्मृति ईरानी की बेटी, कक्षा 10वीं में आए इतने मार्क्स

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 10th Result: छाईं स्मृति ईरानी की बेटी, कक्षा 10वीं में आए इतने मार्क्स, खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Advertisement
4:47 PM (6 वर्ष पहले)

टॉप 3 में 97 स्टूडेंट

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में 13 स्टूडेंट्स ने 99.9% स्कोर किया. नतीजों में अलग अलग रीजन्स के 97 स्टूडेंट्स टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब हुए.
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने CBSE 10th स्टूडेंट्स को दी बढ़ाई

Posted by :- anuj shukla1
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (HRD) प्रकाश जावडेकर ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में शामिल केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के पास होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है. बता दें कि 10वीं में केवी का रिजल्ट 99.47 और जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.57% प्रतिशत है.
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Board Result: Region wise pass percentage

Posted by :- anuj shukla1


1. त्रिवेन्द्रम : 99.85

2. चेन्नई : 99.00

3. अजमेर : 95.89

4. पंचकुला : 93.72

5. प्रयागराज : 92.55

6. भुवनेश्वर : 92.32

7. पटना : 91.86

8. देहारादून : 89.04

9. दिल्ली : 80.97

10. गुवाहाटी : 74.49
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Board : लड़कों से आगे लड़कियों का रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में  लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर दिख रहा है. करीब नतीजों में लड़कियों के पास प्रतिशत में 2.31% वृद्धि हुई है. इस साल लड़कियों का रिजल्ट 88% है जबकि जबकि लड़कों का रिजल्ट 85% है.
3:26 PM (6 वर्ष पहले)

केरल की भावना शिवदास को 500 में 499 मार्क्स

Posted by :- anuj shukla1
केरल की भावना एन शिवदास (Bhavana N Sivadas) को CBSE 10th परीक्षा में 500 में से 499 मार्क्स हासिल हुए हैं.


Advertisement
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Exam results : दक्षिण के रिजल्ट का दबदबा

Posted by :- anuj shukla1
CBSE Class 10th Exam results : सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में दक्षिण भारत के रीजन्स का दबदबा है. त्रिवेन्द्रम (99.85%) सबसे आगे है. दूसरे नंबर पर चेन्नई (99%) और तीसरे नंबर पर अजमेर (95.89%) रीजन है.
3:19 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Result में 13 स्टूडेंट ने किया टॉप

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 10th board result में 13 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. 13 स्टूडेंट्स ने 500 में 499 मार्क्स हासिल किए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 24 स्टूडेंट्स हैं. 24 स्टूडेंट्स ने 500 में से 498 मार्क्स हासिल किया है. तीसरे नंबर पर 58 स्टूडेंट्स हैं. 58 स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 मार्क्स हासिल किया है.
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

cbse board 1oth result 2019 toppers list

Posted by :- anuj shukla1
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

cbse board 1oth result 2019 toppers list

Posted by :- anuj shukla1
3:12 PM (6 वर्ष पहले)

cbse board 1oth result 2019 toppers list

Posted by :- anuj shukla1
Advertisement
3:10 PM (6 वर्ष पहले)

सिद्धांत पेंगोरिया ने cbse 10th results में किया टॉप

Posted by :- anuj shukla1
सिद्धांत पेंगोरिया ने cbse 10th results में किया टॉप. सिद्धांत देहरादून के हैं. इस साल 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं.
3:06 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट: 13 स्टूडेंट्स को 500 में से 499 मार्क्स

Posted by :- anuj shukla1

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक़ इस साल 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए हैं.
3:04 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 91.1%

Posted by :- anuj shukla1

सीबीएसई बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस साल 10वीं का रिजल्ट 91.1% है. यह पिछले साल के मुकाबले पांच प्रतिशत ज्यादा है. 2018 में पास प्रतिशत 86.70 था.
2:59 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2019: Passing percentage Increases by 5% this year

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई बोर्ड सूत्रों के अनुसार इस साल 10वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत करीब पांच प्रतिशत बढ़ गया है. इस साल कुल रिजल्ट 91.1% प्रतिशत है. पिछले साल रिजल्ट 86.70 प्रतिशत था.
2:54 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Board 10th Result on cbseresults.nic.in, results.nic.in and cbse.nic.in

Posted by :- anuj shukla1
cbseresults.nic.in पर सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट उपलब्ध हैं. स्मृति ईरानी की बेटी भी परीक्षा में शामिल हुई थीं. बेटी के पास होने पर लोगों ने केंद्रीय मंत्री को ट्विटर पर बधाई दी है.
Advertisement
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th Board Result declared, toppers list awaited

Posted by :- anuj shukla1
पहले कहा जा रहा था कि सीबीएसई का रिजल्ट 10 मई के बाद आएगा. लेकिन सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी स्टूडेंट्स के लिए सरप्राइजिंग साबित हुआ. टॉपर्स लिस्ट और दूसरी डिटेल अभी नहीं आई है. दोपहर करीब 3.30 पर आज तक पर चेक करें.
2:49 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result: scores of Smriti Irani's Daughter

Posted by :- anuj shukla1
2:46 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Class 10th result 2019: How to check on internet

Posted by :- anuj shukla1
जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी है, वो सीबीएसई की इन ऑफिशियल वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, results.nic.in and cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2:43 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Board Result: स्मृति ईरानी की बेटी को 82 परसेंट मार्क्स

Posted by :- anuj shukla1
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने भी 10वीं की परीक्षा दी है. नतीजों में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही बीजेपी कैंडिडेट स्मृति ईरानी की बेटी ने 82 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
Advertisement
2:38 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Board Result: statistics, Toppers, and more details @ 3:30

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई  10वीं का बोर्ड रिजल्ट: आंकड़े, टॉपर्स की लिस्ट और दूसरी डिटेल दोपहर 3:30 बजे आज तक पर पढ़ें.
2:34 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE class 10th result 2019: How to check

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप1: Visit the official website, cbse.nic.in स्टेप 2: Click on the link ‘Class X result’स्टेप 3: Click on the link CBSE class 10 resultस्टेप 4: Log-in using roll numberस्टेप 5: Result will appear
2:33 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2019: सीबीएसई रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 86.70परसेंट था. परीक्षा में शामिल छात्र स्टूडेंट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट, मोबाइल, और गूगल पर चेक कर सकते हैं. इस बार लाखों स्टूडेंट्स 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
2:29 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 10th Result 2019 on cbseresults.nic.in

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 10th Result 2019 on cbseresults.nic.in  यहां आसानी से रोल नंबर डालकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2:26 PM (6 वर्ष पहले)

cbse 10th board result declared

Posted by :- anuj shukla1
cbse 10th board result declared   10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अनाउंस कर दिया गया है. इसे पेज पर देख सकते हैं. 
Advertisement
2:18 PM (6 वर्ष पहले)

दिल्ली में है CBSE का मुख्यालय

Posted by :- anuj shukla1
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (Central Board of Secondary Education) देश का दूसरा सबसे बड़ा बोर्ड है. सीबीएसई (CBSE) की स्थापना 3 नवम्बर 1962 को हुई थी. इसका मुख्यालय दिल्ली के प्रीत विहार में है.
2:13 PM (6 वर्ष पहले)

आ चुका है सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Class 12) का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे अनाउंस किया जाएगा. बता दें कि 2018 में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा (CBSE 10th) में शामिल हुए थे. पिछले साल छात्रों का कुल पास परसेंट 86.07% था. इस साल जारी 12वीं में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 83% है.
1:58 PM (6 वर्ष पहले)

SMS पर ऐसे चेक करें रिजल्ट-

Posted by :- anuj shukla1

छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए भी देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र UMANG मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ये ऐप Android, iOS और Windows पर डाउनलोड की जा सकती है.
1:58 PM (6 वर्ष पहले)

Google पर ऐसे चेक करें रिजल्ट-

Posted by :- anuj shukla1

10वीं के छात्र Google पर भी अपना रिजल्ट या रिजल्ट से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को google.com पर जाकर CBSE result टाइप करना होगा. सामने आए हुए लिंक पर क्लिक कर पूछी गई जानकारी भर सबमिट करें.
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

myCBSE ऐप पर ऐसे करें रिजल्ट चेक-

Posted by :- anuj shukla1
CBSE Class 10 results 2019

myCBSE ऐप पर ऐसे करें रिजल्ट चेक-


छात्र अपना 10वीं का रिजल्ट myCBSE ऐप पर जाकर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा.

Advertisement
1:57 PM (6 वर्ष पहले)

ऐसे चेक करें CBSE 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप 1: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.

स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्श‍ित होगा.

स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें
1:52 PM (6 वर्ष पहले)

27 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई (CBSE) 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं. करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं. पिछले साल यानी 2018 में 10वीं का पास प्रतिशत 86.70 परसेंट था.