SC का आदेश- एग्जाम को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करें CBSE और केंद्र

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. इस मामले में कल फिर से सुनवाई होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

  • कल होगी सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई
  • सीबीएसई से नोटिफिकेशन और हलफनामा तलब

कोरोना संकट के कारण सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. यह जानकारी दोनों बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी. इसके बाद कोर्ट ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं क्लास की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है. इस मामले में कल फिर से सुनवाई होगी.

Advertisement

सीबीएसई और केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नए नोटिफिकेशन में आंतरिक मूल्यांकन और परीक्षा के बीच विकल्प का स्पष्ट करें. साथ ही स्टेट बोर्ड एग्जाम की वर्तमान स्थिति, परीक्षाओं की तारीख के बारे में बताने को कहा है. कोर्ट ने कल सुबह तक सीबीएसई से नया नोटिफिकेशन और हलफनामा मांगा है.

CBSE की 10वी, 12वीं की 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षा रद्द

मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से दलील रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 1 से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया गया है. महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा ने हलफनामा दाखिल करके परीक्षा को कराने में असमर्थता जताई है. अब परीक्षाएं तब होंगी, जब माहौल अनुकूल होगा.

यह दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि क्या सरकार और बोर्ड के बीच तालमेल नहीं है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार और बोर्ड आपस में तालमेल से चल रहे हैं. कल यानी शुक्रवार तक परीक्षा कार्यक्रम रद्द करने की नई अधिसूचना जारी हो जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई ने बारहवीं की परीक्षा के कुछ बचे विषयों की लिखित परीक्षा टाल दी थी. बोर्ड ने एक से 15 जुलाई के बीच ये परीक्षा कराने का कार्यक्रम भी जारी कर दिया था. मामला कोर्ट में गया तो बोर्ड और केंद्र सरकार ने कहा कि हमने परीक्षाएं कैंसिल कर दी है.

सीबीएसई की ही तरह आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की अपनी परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. हालांकि, बोर्ड दोबारा परीक्षा कराने के ऑप्शन को नहीं देना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement