Advertisement

CBSE 12th Board Result LIVE Updates: दिल्ली CM केजरीवाल के बेटे को मिले 96.4% मार्क्स

aajtak.in | 15 मई 2019, 12:42 PM IST

CBSE 12th board Result 2019: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन 12वीं 2019 (CBSE 12th Result 2019) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस साल का कुल रिजल्ट 83.4 प्रतिशत है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से आगे है. इस साल कुल पास प्रतिशत भी बढ़ा है. हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) और करिश्मा अरोड़ा (Karishma Arora) ने CBSE 12th board Result में पहला स्थान हासिल किया. दोनों लड़कियों ने 499 मार्क्स हासिल किए हैं. ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला (Gaurangi Chawla) को दूसरा स्थान मिला है. गौरांगी ने 500 में से 498 मार्क्स हासिल किए हैं. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच हुई थीं. परीक्षा  में शामिल छात्र cbse.nic.in या  cbse.examresults.net/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

3:50 PM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी ने दी कक्षा 12वीं के छात्रों को बधाई

Posted by :- Priyanka Sharma
कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  ट्वीट कर सीबीएसई के छात्रों को बधाई दी है.  उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के लिए मेरे सभी दोस्तों को बधाई, उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं.

3:22 PM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे ने पास की 12वीं कक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने कक्षा 12वीं में 91% अंक हासिल किए हैं.
3:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Priyanka Sharma
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित केजरीवाल ने कक्षा 12वीं के परीक्षा में  96.4% अंक हासिल किए हैं.
2:30 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई के रिजल्ट से Delhi University एडमिशन में छात्रों को नहीं होगी दिक्कत

Posted by :- anuj shukla1
इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे सही समय पर आने से छात्रों को काफी राहत मिलेगी. अब CBSE से पास छात्रों को Delhi University के कॉलेजों में दाखिला लेते वक्त दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पांच मई को 10वीं बोर्ड के नतीजे आएंगे.
Advertisement
2:14 PM (6 वर्ष पहले)

JNV और KV का रिजल्ट कैसा रहा?

Posted by :- anuj shukla1
इस साल सीबीएसई बोर्ड के 12वीं नतीजों में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन भी शानदार है. Kendriya Vidyalaya (KV) का रिजल्ट 98.54 परसेंट जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) का रिजल्ट 96.62 परसेंट है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर पास होने वाले छात्रों को बधाई भी दी.
2:06 PM (6 वर्ष पहले)

94,299 स्टूडेंट्स को मिले 90 परसेंट मार्क्स

Posted by :- anuj shukla1
CBSE Class 12th रिजल्ट में इस बार 94,299 स्टूडेंट्स ने 90 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
2:04 PM (6 वर्ष पहले)

इस साल 0.04 परसेंट ज्यादा है रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई के मुताबिक़ इस साल कुल पास परसेंट में 0.04 परसेंट बढ़ोतरी हुई है. 2018 में 83 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे जबकि इस साल 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. करीब 13 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. नतीजों में हंसिका शुक्ला (Hansika Shukla) 499 मार्क्स के साथ CBSE Class 12th Result में टॉप हैं.
2:01 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 12th Board 2019 की टॉप लिस्ट में पहले तीन स्था पर 23 स्टूडेंट

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 12th Board 2019 की परीक्षाएं 4627 सेंटर्स पर आयोजित हुईं थी. 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के साथ CBSE Result topper's के नाम भी सामने आ गए हैं. हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने पहले नंबर पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर तीन छात्राएं और तीसरे नंबर पर 18 स्टूडेंट हैं.  
1:54 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE board 12 Results 2019 TOPPERS तीसरे स्थान पर 18 स्टूडेंट्स

Posted by :- anuj shukla1
CBSE board Results 2019 में तीसरे स्थान पर 18 स्टूडेंट्स हैं. सभी स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 मार्क्स हासिल किए हैं.  CBSE के मुताबिक़ टॉप परफॉर्मिंग रीजन में 98.2% परसेंट के साथ त्रिवेन्द्रम टॉप पर है. जबकि Chennai region 92.93% और दिल्ली रीजन का पास प्रतिशत 91.87% है.
Advertisement
1:51 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 12th Results 2019 में दूसरे स्थान पर तीन लड़कियां

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 12th Results 2019  पहले स्थान पर दो लड़कियां हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा हैं. जबकि दूसरे नंबर पर तीन लड़कियां हैं. गौरांगी, ऐश्वर्या और भव्या. तीनों ने 498 मार्क्स हासिल किए हैं.
1:47 PM (6 वर्ष पहले)

आगे क्या करना चाहती हैं CBSE topper Hansika Shukla

Posted by :- anuj shukla1
हंसिका शुक्ला ने सिर्फ अंग्रेजी में 99 नंबर हासिल किए. अन्य विषयों में उसे 100 में 100 नंबर मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ CBSE topper Hansika Shukla साइकोलॉजी में ऑनर्स करना चाहती हैं. एक टीवी इंटरव्यू में हंसिका शुक्ला ने भविष्य की पढ़ाई को लेकर बातचीत की.
1:43 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE Class 12th Result 2019 statistics

Posted by :- anuj shukla1
कुल छात्र - 13 लाख
लड़के - 7,48,498लड़कियां - 5, 38,861कुल पास प्रतिशत - 83.4%टॉप रीजन - त्रिवेन्द्रम 98.2%लड़कों का कुल पास प्रतिशत - 79.4%लड़कियों का कुल पास प्रतिशत - 88.70%ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत - 83.3%
1:27 PM (6 वर्ष पहले)

CBSE 12th Result LIVE 2019: नतीजे घोषित, aajtak.in पर सीधे देखें

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 12th Result LIVE 2019: नतीजे घोषित, aajtak.in पर सीधे देखें
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

ऋषिकेश की गौरांगी चावला दूसरे स्थान पर

Posted by :- anuj shukla1
CBSE 12th board result में दूसरे स्थान पर ऋषिकेश उत्तराखंड की गौरांगी चावला हैं. गौरांगी को 500 में से 498 मार्क्स मिले हैं. 12वीं बोर्ड में शामिल छात्र अपना रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं. cbseresults.nic.in, cbse.nic.in
Advertisement
1:19 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी से हैं CBSE 12th result 2019 की टॉपर्स

Posted by :- anuj shukla1
बताते चलें कि CBSE 12th result 2019 की टॉपर्स हंसिका शुक्ला डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं. जबकि करिश्मा अरोड़ा एनसी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर यूपी की छात्रा हैं. दोनों ने 99% मार्क्स हासिल किए.
1:12 PM (6 वर्ष पहले)

गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला टॉपर, मिले 499 नंबर

Posted by :- anuj shukla1
दो छात्राओं ने 99 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है. हंसिका शुक्ला (गाजियाबाद) और करिश्मा ने टॉप किया है. दोनों को 499 नंबर मिले हैं.
1:12 PM (6 वर्ष पहले)

सबसे आगे चेन्नई का रिजल्ट, दिल्ली दूसरे नंबर पर

Posted by :- anuj shukla1
रिजल्ट में चेन्नई जोन के नतीजे सबसे बेहतर हैं. दिल्ली जोन दूसरे नंबर पर है. लड़कियों का रिजल्ट सबसे बढ़िया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% जबकि लड़कों कला पास प्रतिशत 79.40% है. इस बार बोर्ड में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत बढ़ा है. इस बार 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

आज तक पर यहां सीधे आसानी से देखें रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
सबसे आसान तरीके से सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सीधे इस लिंक पर क्लिक करें.
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

स्टूडेंट्स के लिए सरप्राइज रहा 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
इस साल सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए सरप्राइज रहा. पहले से रिजल्ट की तारीख तय नहीं थी. लेकिन 2 मई को दोपहर 12 बजे के बाद अचानक रिजल्ट जारी कर दिए गए. सीबीएसई ने सातों जोन के रिजल्ट एक साथ जारी किए. छात्र इन वेब साइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in.
Advertisement
12:56 PM (6 वर्ष पहले)

दोपहर 12:40 पर जारी हुआ रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
CBSE Class 12th Result दोपहर 12:40 मिनट पर जारी हुआ. करीब 13 लाख उम्मीदवार इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. 12वीं के रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देखें जा सकते हैं.
12:54 PM (6 वर्ष पहले)

इन वेब साइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
12वीं बोर्ड की परीक्षा में जो स्टूडेंट शामिल हुए हैं वो इन वेब साइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
12:49 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट की एनालिसिस आज तक पर सबसे पहले

Posted by :- anuj shukla1
सीबीएसई 12वीं में किस छात्र ने टॉप किया? किस जोन के नतीजे कैसे रहें, रिजल्ट के साथ सभी तरह की एनालिसिस यहां चेक करें.
12:47 PM (6 वर्ष पहले)

इस साल 16 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस साल 16 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. आज तक पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.स्टेप 2-  कक्षा 12वीं के  result link पर क्लिर करें.स्टेप 3-  मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरेंस्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर  दिखने लगेगा.
Advertisement
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- anuj shukla1
इस साल परीक्षा में कुल 3114831 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 1827472 छात्र कक्षा 10 और 1287359  छात्र कक्षा 12 में हैं. सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और सबसे ज्यादा छात्राएं दिल्ली की हैं.