चिदंबरम के वकील ने लिखा सीबीआई को पत्र, बोले- SC में सुनवाई तक रुकें
aajtak.in | 21 अगस्त 2019, 7:22 AM IST
मंगलवार शाम चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली में उनके घर पहुंची, लेकिन सीबीआई को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद ईडी की टीम भी यहां पहुंच गई. लेकिन अभी तक चिदंबरम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चिदंबरम ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है. सीबीआई टीम दोबारा चिदंबरम के घर पहुंची और उनके घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. इस नोटिस में चिदंबरम से 2 घंटे के अंदर पेश होने के लिए कहा गया है, लेकिन वह पेश नहीं हुए.