संसद भवन में कल होगी कैबिनेट मीटिंग, आगे की रणनीति होगी तैयार

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) की मीटिंग कल होगी. इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग भी कल होगी. यह मीटिंग संसद भवन की नई बिल्डिंग में होगी. सुबह करीब 9:30 बजे CCEA की मीटिंग होगी. इसके बाद 9:35 बजे से कैबिनेट मीटिंग होगी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCEA) की मीटिंग कल होगी. इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग भी कल होगी. दोनों मीटिंग संसद भवन की नई बिल्डिंग में होगी. सुबह करीब 9:30 बजे CCEA की मीटिंग होगी. इसके बाद 9:35 बजे से कैबिनेट मीटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी. इस बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे.

इससे पहले सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की थी. इसमें मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और जम्मू-कश्मीर में आरक्षण से जुड़े अध्यादेशों पर चर्चा की गई थी. मोदी सरकार हर किसी को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा था. नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बैठक थी. इसमें कई ऐसे अध्यायदेशों को लागू करने पर विचार किया गया था, जो पिछले सरकार में लटके हुए थे.

Advertisement

इससे पहले हुई मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई थी चर्चा-

1. मुस्लिम वुमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज (तीन तलाक बिल) अध्यादेश.

2.    इंडियन मेडिकल काउंसिल (संशोधन).

3.    कंपनी (सुधार) अध्यादेश (दूसरा अध्यादेश) 2019,  21 फरवरी को पहला अध्यादेश लाया गया.

4.    अनियमित जमा योजनाओं के अध्यादेश पर प्रतिबंध, 2019. 21 फरवरी को अध्यादेश लाया गया.

5.    जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, 2019. 1 मार्च 2019 को लाया गया.

6.    आंध्र एंड अदर लॉज (अमेंडमेंट) अध्यादेश, 2019. 2 मार्च को अध्यादेश लाया गया.

7.    न्यू दिल्ली इंटरनेशनल आरबिट्रेशन सेंटर ऑर्डिनेंस, 2019. 2 मार्च 2019 को अध्यादेश लाया गया.

8.    होम्योपैथी सेंट्रल काउंसिल (अमेंडमेंट) ऑर्डिनेंस, 2019. 2 मार्च को अध्यादेश लाया गया.

9.    स्पेशल इकोनॉमिक जोन (अमेंडमेंट) ऑर्डिनेंस, 2019. 2 मार्च को अध्यादेश लाया गया.

10.    सेंट्रल एजुकेशन इंस्टीट्यूशंसन (रिजर्वेशन इन टीचर्स कैडर) अध्यादेश, 2019 में लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement