नए राष्ट्रपति के सचिव बनाए गए संजय कोठारी, अशोक मलिक बनें प्रेस सचिव

लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को नव नियुक्त राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को कोविंद के प्रेस सचिव के रूप में नामित किया गया है.

Advertisement
नए राष्ट्रपति के सचिव बनाए गए संजय कोठारी नए राष्ट्रपति के सचिव बनाए गए संजय कोठारी

केशवानंद धर दुबे / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को नव नियुक्त राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को कोविंद के प्रेस सचिव के रूप में नामित किया गया है.

आदेश में कहा गया कि गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी कोविंद के संयुक्त सचिव होंगे. बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को शुरूआती दो वर्षों के लिए मंजूरी दी है.

Advertisement

हरियाणा कैडर में वर्ष 1978 बैच के आईएएस अधिकारी कोठारी पिछले साल जून में डीओपीटी सचिव के तौर पर सेवानिवृत हुए थे. उन्हें नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.  भारतीय वन सेवा के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी इस समय दिल्ली में गुजरात सरकार के रेजीडेंट कमीशनर हैं.

अशोक मलिक इस समय नीति संबंधी थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में डिस्टिंगग्विश्ड फैलो हैं. मलिक का कार्य मुख्यत: भारतीय घरेलू राजनीति और विदेश/व्यापार नीति और उनकी बढ़ती परस्पर क्रिया पर केंद्रित है. इन्होंने वैश्वीकरण की विस्तृत प्रक्रिया पर भी शोध कार्य किया. अपने 20 वर्ष के पत्रकारीय सफर में मलिक कई प्रमुख भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के लिए स्तम्भकार रहे हैं.

बता दें कि रामनाथ कोविंद  25 जुलाई को नए राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement