1:26 PM (6 वर्ष पहले)
कानून का दुरुपयोग न हो: ए राजा
Posted by :- Anugrah Mishra
एनआईए बिल पर बोलते हुए डीएमके सांसद डी राजा ने कहा कि टू जी केस में मैंने तो खुद झेला है. मेरे खिलाफ जांच हुई, आरोपी बनाया गया और मुझे 7 साल इंतजार करना पड़ा, उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 15 दिन मुझसे पूछताछ की और बाद में पाया कि राजा न सिर्फ बेकसूर है बल्कि उसने जो किया वह भी सही है. उन्होंने कहा कि कानून का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, हमारे सामने टाडा और पोटा जैसे उदाहरण सामने हैं. राजा ने कलबुर्गी, गौरी लंकेश की हत्या का मामले उठाते हुए दक्षिणपंथी आतंकवाद के खिलाफ कानून लाने की अपील की.