बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने मिजोरम की राजधानी आइजोल स्थित एक घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. बीएसएफ ने खुफिया इनपुट के आधार पर एक ठिकाने पर छापेमारी की जिसमें एम-16 राइफल्स, एके सिरीज के कई राइफल भी बरामद हुए. इंटेलिजेंस इनपुट के बाद बीएसफ की टीम ने छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. जिस जगह से हथियार बरामद किए गए हैं वो जगह इंडो-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है.
घर में रखे थे ये हथियार
जानकारी के मुताबिक बीएसफ की 61वीं बटालियन ने इलाके में सर्च ऑपरेशन किया था. सुरक्षा बल को एक घर से 6 एम-16 राइफल, 3 एके-47 राइफल, 1 जी-3 राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल और एक बैरल ग्रेनेड लांचर के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद, कपड़े और घर में स्टोर किए गए अन्य युद्ध में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें बरामद की गईं.
हथियार के साथ मिला कैश
हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ सुरक्षा बल को उस घर से 1 लाख 19 हजार 100 रुपये कैश भी मिला है. बीएसफ के एक अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद अराकान लिबरेशन आर्मी से संबंधित हो सकते हैं. बता दें कि अराकान लिबरेशन आर्मी म्यांमार का एक संगठन है. यह संगठन वर्तमान में म्यांमार सरकार के साथ युद्धविराम समझौते पर है.
(इनपुट: हेमंत कुमान नाथ)
aajtak.in