एक क्लिक में पढ़िए 30 मई 2017 की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
सैय्यद अली शाह गिलानी सैय्यद अली शाह गिलानी

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

11:23 PM IIT दिल्ली में एक पीएचडी स्कॉलर की मौत, नहीं मिला आत्महत्या नोट

11:20 PM छत्तीसगढ़: दांतेवाड़ा में डंपर मोटरसाइकिल से भिड़ी, 3 सवारों की मौत

10:30 PM पंजाब: पठानकोट मे तीन संदिग्ध लोग पकड़े गए, पूछताछ जारी

10:05 PM राजस्थान: सीकर में दस घंटे बाद काबू में आया तेंदुआ

 

09:50 PM IIT मद्रास कैंपस में बीफ खाने पर पीएचडी छात्र की पिटाई पर हो रहा विरोध प्रदर्शन

Advertisement

09:30 PM ईमानदारी से हई परीक्षा, ऐसे में जो सक्षम नहीं उन्हें सरकार कैसे करे पास: अशोक चौधरी

09:08 PM #CT17 प्रैक्टिस मैच: भारत ने बांग्लादेश को 240 रनों से हराया

08:50 PM BJP प्रवक्ता ने यशभारती पेंशन के लिए योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी

08:30 PM जेएनयू में 31 मई को 'ना तम्बाकू ना तालिबान' प्रोग्राम का आयोजन
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एबीवीपी कर रहा है आयोजन, मुख्य अतिथि होंगे जनरल वी. के. सिंह

07:55 PM दिग्गज तेलुगु अभिनेता दसरी नारायन राव का 75 की उम्र में निधन

07:35 PM बाबरी मस्जिद विध्वंश मामले में भाजपा नेता निर्दोष साबित होंगे: वैंकैया नायडू

06:50 PM सैय्यद अली शाह गिलानी से होगी पूछताछ, कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई: NIA DG

06:15 PM GST पर सॉल्यूशन न होने तक पश्चिम बंगाल विधानसभा में नहीं होगा पेश: अमित मित्रा

Advertisement

05:40 PM UP: 62 ट्रेनी पीपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

05:35 PM भारत सरकार फिर से छापेगी एक रुपए के नोट

05:00 PM व्हाइट हाउस के मीडिया डायरेक्टर का इस्तीफा: अमेरिकी मीडिया

04:37 PM पंडरीपानी जंगल में सीआरपीएफ जवानों पर भालुओं का हमला, दो जवान बुरी तरह जख्मी

04:30 PM आशीष दाहिया मामले में AIIMS ने सौंपी मेडिकल रिपोर्ट, डूबने सी बताई मौत

04:10 PM जामताड़ा के कुंडहित थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 4 लोग हुए घायल

04:03 PM NIA की पूछताछ में बिट्टा कराटे ने कहा, गिलानी को पाकिस्तान से मिलते थे पैसे: सूत्र

03:37 PM मोरा साइक्लोन की वजह से बांग्लादेश में 6 लोगों की मौत, हजारों लोग बचाए गए

03:14 PM बर्लिन में पीएम मोदी और एंजेला मर्केल ने जारी किया साझा बयान

02:48 PM बाबरी केस: आडवाणी समेत सभी 12 लोगों पर आरोप तय, कल होगी पहली सुनवाई

02:47 PM #CT17 अभ्यास मैच: बांग्लादेश ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला

02:39 PM आडवाणी, जोशी सहित सभी 12 आरोपियों के खिलाफ तय हो रहे हैं आरोप

02:37 PM बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट ने आरोप खारिज करने का आवेदन किया नामंजूर

02:01 PM एयर इंडिया घोटाला: कांग्रेस ने CAG पर लगाया सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप

Advertisement

01:56 PM बर्लिन में प्रियंका चोपड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

01:53 PM ब्रिटेन: आतंकी हमले के बाद मैनचेस्टर विक्टोरिया रेलवे स्टेशन अब फिर से खोला गया

01:24 PM बाबरी केस: CBI कोर्ट ने आरोप खारिज करने की मांग पर फैसला सुरक्षित रखा

01:20 PM बाबरी केस में सभी आरोपियों को निजी मुचलके पर जमानत मिली

01:11 PM जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत

01:06 PM लखनऊ: CBI की विशेष अदालत में बाबरी केस की सुनवाई शुरू

01:02 PM बिहार बोर्ड: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 64% छात्र फेल

12:49 PM दिल्ली के पूर्व विधायक राजेश जैन और उनके दोस्तों के घर ED की रेड

12:47 PM केरल समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहुंचा मानसून

12:41 PM सुशील मोदी पर तेजस्वी का आरोप- आपके भाई मनी लॉन्ड्रिंग के बादशाह की कंपनी में डायरेक्टर

12:33 PM बाबरी केस में पेश होने मुरली मनोहर जोशी भी CBI की विशेष अदालत पहुंचे

12:24 PM करनाल कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी पर आया था अपराधी नीरज पूनिया

12:20 PM बाबरी केस: पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी

12:10 PM इंडस्ट्री की चिंताओं को देखते हुए सरकार गोहत्या कानून में बदलाव पर कर रही विचार: सूत्र

Advertisement

12:03 PM लखनऊ में कोर्ट के लिए रवाना हुए आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी

11:43 AM अलगाववादी नेताओं से पूछताछ का दूसरा दिन, NIA हेडक्वार्टर पहुंचे आरोपी

11:39 AM BJD नेता बैजयंत जय पांडा पर फेंके गए अंडे, पार्टी विधायक के समर्थकों पर आरोप

11:30 AM बिलकिस बानो रेप केस: दोषी IPS आरएस भगोरा को SC से राहत नहीं

11:29 AM लखनऊ: उमा भारती VVIP गेस्ट हाउस पहुंची, आडवाणी-योगी पहले से मौजूद

11:23 AM पनामा के पूर्व तानाशाह मैनुअल नोरीगा की मौत

11:20 AM लखनऊ: VVIP गेस्ट हाउस में लालकृष्ण आडवाणी और सीएम योगी की मुलाकात

11:19 AM बाबरी केस पर बोले बीजेपी नेता वैंकेया नायडू- हमारे नेता बेकसूर

11:12 AM लखनऊ: लालकृष्ण आडवाणी वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे

11:09 AM लखनऊ: वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे सीएम योगी, लालकृष्ण आडवाणी से करेंगे मुलाकात

10:57 AM राजस्थान के किशनगढ़ में मोर्टार फटने से बीएसएफ के 6 जवान घायल

10:49 AM यूपी: एल के आडवाणी से मिलने के लिए सीएम आदित्यनाथ VVIP गेस्ट हाउस पहुंचे

10:31 AM गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपराध नियंत्रण के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की

10:28 AM केरल के दक्ष‍िणी समुद्र तट पर पहुंची मानसून की बारिश

10:22 AM जर्मन समय के अनुसार दोपहर 12 बजे भारतीय और जर्मन सीईओ के साथ लंच करेंगे पीएम मोदी

Advertisement

10:07 AM जैसलमेर: पाक बॉर्डर के पास ट्रेनिंग के दौरान मोर्टार ब्लास्ट, 6 BSF जवान घायल

09:35 AM केंद्र सरकार की ई-पोर्टल पॉलिसी के विरोध में आज यूपी के मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे

09:27 AM दिल्ली: कपिल मिश्रा ने रामलीला मैदान में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की

09:24 AM दिल्ली: बेर सराय इलाके में एक IAS ऑफिसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

09:09 AM दिल्ली: केजरीवाल ने अस्पतालों में दवाओं की व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव को लिखा लेटर

09:07 AM फरीदाबाद में कथित गौरक्षकों ने पशुओं की हड्डियों से भरा ट्रक फूंका
शनिवार रात का है मामला.

09:05 AM रामपुर छेड़खानी मामले में आज 11 बजे पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज करेगी पुलिस

09:04 AM राहुल गांधी ने चुनाव वाले राज्यों के सभी कांग्रेस महासचिवों की आज 12 बजे बुलाई बैठक

08:55 AM रामपुर छेड़खानी केस में अब तक 9 गिरफ्तार, पुलिस ने सभी आरोपियों के नाम सार्वजनिक किए

08:49 AM बाबरी मामले में आज 12 लोगों के खिलाफ आरोप तय करेगा स्पेशल कोर्ट

08:33 AM एलके आडवाणी और एमएम जोशी बाबरी मामले में लखनऊ की विशेष अदालत में पेश होने के लिए रवाना

08:30 AM एयर इंडिया के सीएमडी ने एयरलाइंस की बदहाली के लिए यूपीए सरकार को ठहराया जिम्मेदार
फेसबुक पर लिखे पोस्ट में एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने कहा कि यूपीए सरकार के कई गलत निर्णयों की वजह से कंपनी की हालत खस्ता हुई है.

Advertisement

08:11 AM चक्रवाती तूफान 'मोरा' बांग्लादेश के तट से टकराया

08:02 AM J&K: सुजानपुर और पठानकोट पुलिस ने असम के दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया

07:45 AM मेक इन इंडिया प्रोग्राम में हम जर्मन एसएमई को साझेदार बनाना चाहते हैं: पीएम मोदी

07:41 AM आतंकवाद से निपटने में यूरोप की है महत्वपूर्ण भूमिका: पीएम मोदी

07:00 AM बगदाद कार बम विस्फोट में 13 की मौत, 24 घायल

06:25 AM लश्कर के 20 से 25 आतंकी भारत में घुसे: खुफिया सूत्र

05:27 AM बगदाद: आइसक्रीम की दुकान के बाहर कार बम ब्लास्ट, 10 की मौत

03:40 AM पीएम मोदी 17 जून को करेंगे कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन

02:03 AM दवाइयों की बिक्री पर बने सख्त नियमों के खिलाफ आज देश में बंद रहेंगी दवा की दुकानें

01:11 AM बिहार: CRPF कैंप से 3 किमी दूर मोबाइल टॉवर पर नक्सलियों ने लगाई आग
जमुई में 30 से 40 नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर पर आग लगा दी.

01:01 AM सड़ चुकी है उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था: मेनका गांधी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग पिछले 15 वर्षों में सड़ चुका है और पिछली सरकारों ने अधिकारियों से रिश्वत लेकर उनकी तैनाती की होगी.

Advertisement

12:10 AM चांसलर मर्केल के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई: नरेंद्र मोदी

 

12:05 AM बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: सीबीआई अदालत में पेश होंगे आडवाणी, जोशी और उमा भारती

12:00 AM चक्रवाती तूफान मोरा के चलते ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
राज्य सरकार ने 4 जिलों (मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर) को जारी किया अलर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement