एक क्लिक में पढ़ें रविवार दिन भर की सभी अहम खबरें

देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ? जानने के लिए यहां पढ़ें, समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर वैन में लगी आग लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर वैन में लगी आग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

11:04 PM चीन से लाए गए भारतीय छात्रों के कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव मिले

10:39 PM देवेंद्र सिंह केस: तनवीर अहमद वानी ने बताया- क्रॉस LoC ट्रेड से आता था पैसा

10:17 PM पश्चिम बंगालः मालदा जिले के फरक्का में टूटी क्रेन, एक की मौत, कई घायल

10:06 PM कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने CM की तारीफ की, कहा-5 साल में राजस्व को 60,000 करोड़ किया

Advertisement

09:55 PM PM मोदी ने CM पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल को दी बधाई

09:43 PM उन्नावः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद भीषण जाम

09:27 PM उन्नावः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-वैन में भिड़ंत के बाद लगी आग, 6 लोग जिंदा जले

09:11 PM उन्नावः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक-वैन में भिड़ंत के बाद लगी आग, कई के झुलसने की खबर

08:47 PM दिल्लीः CR पार्क में गिरी इमारत, 4 घंटे बाद निकाला मजदूर का शव

08:42 PM दिल्लीः गार्गी कॉलेज में लड़कियों से छेड़छाड़ मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 15 अरेस्ट

08:02 PM J-K: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के खारी करमाड़ा सेक्टर में LoC पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

07:09 PM JK: पुलवामा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छुपे होने का संदेह

Advertisement

06:20 PM जामिया की लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर हुई बर्बरता से भाजपा का चेहरा बेनक़ाब-अखिलेश यादव

05:55 PM MHRD रमेश पोखरियाल बोले- JNU, जामिया जैसे संस्थानों की गरिमा गिराने वाले बर्दाश्त नहीं

05:33 PM भीमा कोरेगांव मामले को NIA को सौंप CM ने अच्छा किया, पवार सच्चाई से डरते हैं-फडणवीस

05:15 PM महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को दी चुनौती, बोले-दोबारा चुनाव हो तो हरा देंगे

05:06 PM आज तक के पास जमिया लाइब्रेरी की Exclusive CCTV, पत्थर लेकर घुसते नजर आ रहे कुछ लोग

04:39 PM कोलकाताः राजा बाजार इलाके में इमारत में लगी आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

04:20 PM GST लागू होने से देश के लॉजिस्टिक्स में व्यापक बदलाव आया है, इसे और मजबूत किया जा रहा हैः पीएम मोदी

04:08 PM कोशिश की जा रही है कि सामान्य कारोबारी को दस्तावेज़ों के बोझ से मुक्त किया जाएः PM मोदी

03:25 PM दिल्ली के CR पार्क में बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

02:57 PM झारखंड: जहरीली शराब पीने से गिरिडीह में 4 दिन में 13 लोगों की मौत

02:26 PM चंदौली में पीएम मोदी बोले, दबाव के बावजूद CAA पर कायम थे और रहेंगे

02:20 PM वाराणसी के 16 हजार मरीजों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला- पीएम मोदी

Advertisement

02:19 PM BHU में सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल बनकर तैयार- पीएम मोदी

02:14 PM वाराणसी में पीएम मोदी ने 1254 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया

02:01 PM वाराणसी में पीएम मोदी को सपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया

01:52 PM चंदौली- पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

01:40 PM आज शाम तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल

01:16 PM चंदौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल की प्रतिमा और स्मारक का उद्घाटन किया

01:14 PM चंदौली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, दीनदयाल स्मारक का करेंगे लोकार्पण

01:10 PM स्कूलों में बच्चों से फीस लू, लानत है ऐसे सीएम पर - अरविंद केजरीवाल

01:03 PM दिल्ली की जनता केजरीवाल से फ्री प्यार करती है- अरविंद केजरीवाल

12:48 PM चुनाव में खूब राजनीति हुई, हमारे विरोधियों ने जो हमें बोला, उन्हें माफ कर दिया- केजरीवाल

12:47 PM दिल्ली के निर्माताओं को मेरा सलाम- अरविंद केजरीवाल

12:43 PM दिल्ली की नई राजनीति का डंका पूरे देश में बज रहा है- अरविंद केजरीवाल

12:42 PM दिल्ली मॉडल का असर पूरे देश में दिख रहा है- अरविंद केजरीवाल

12:40 PM दिल्ली के विकास के लिए पीएम का आशीर्वाद चाहता हूं- अरविंद केजरीवाल

12:37 PM कभी किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया- अरविंद केजरीवाल

Advertisement

12:34 PM दिल्ली में आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है- केजरीवाल

12:28 PM दिल्ली: सीमापुरी सीट से विधायक राजेंद्र गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली

12:26 PM दिल्ली: बल्लीमारान सीट से विधायक इमरान हुसैन ने मंत्री पद की शपथ ली

12:24 PM दिल्ली: नजफगढ़ से AAP MLA कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली

12:22 PM दिल्ली: बाबरपुर से विधायक गोपाल राय ने मंत्री पद की शपथ ली

12:20 PM दिल्ली: शकूरबस्ती से AAP विधायक सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली

12:18 PM दिल्ली: पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद की शपथ ली

12:15 PM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली

12:13 PM दिल्ली: कुछ देर में सीएम पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

11:56 AM दिल्ली: केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता रामलीला मैदान

11:48 AM दिल्ली: शपथग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचे अरविंद केजरीवाल

11:38 AM दिल्ली: रामलीला मैदान के लिए निकले अरविंद केजरीवाल

11:26 AM पुलिस बिना जाति-धर्म देखकर काम करती है- अमित शाह

11:09 AM दिल्ली: 11:30 पर रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे केजरीवाल, तीसरी बार बनेंगे CM

11:07 AM जामिया हिंसा: वीडियो पर पुलिस की सफाई, क्राइम ब्रांच पहले से ही कर रही मामले की जांच

Advertisement

10:45 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे, 30 प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

10:20 AM 18 फरवरी को अलीगढ़ की अदालत में शरजील इमाम की पेशी

10:07 AM अमित शाह से मुलाकात के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने अबतक नहीं सौंपी है लिस्ट

10:01 AM दिल्ली: 11.30 बजे अपने घर से निकलेंगे अरविंद केजरीवाल, सीधे रामलीला मैदान जाएंगे

09:56 AM हुबली- पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले छात्र पर राजद्रोह का केस दर्ज

09:17 AM केजरीवाल के साथ 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे

08:54 AM जापानः डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 355 पहुंची

08:08 AM दिल्ली: रामलीला मैदान में 12:15 पर CM पद की शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल

07:32 AM वाराणसी में आज 30 अधिक प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

07:29 AM वाराणसीः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाकाल एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

07:26 AM पीएम का वाराणसी दौरा आज, दीनदयाल उपाध्यय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का करेंगे अनावरण

07:05 AM इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट से हमला

06:32 AM जम्मू-कश्मीर में 3G, 4G इंटरनेट सेवा पर 24 फरवरी तक जारी रहेगा प्रतिबंध

05:47 AM विदेश मंत्री का अमेरिकी सीनेटर को जवाब, चिंता न करें भारत कश्मीर मुद्दा सुलझा लेगा

Advertisement

05:27 AM महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को घेरेगी बीजेपी

05:01 AM चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1600

04:39 AM पंजाब के संगरूर जिले में स्कूल वैन में लगी आग, जिंदा जल गए चार बच्चे

03:32 AM मुंबई: 20 साल की युवती से कर रहा था छेड़खानी, ऑटो से कूदकर बचाई आबरू

03:02 AM सऊदी अरब ने यमन पर किया हवाई हमला, 31 लोगों की मौत

02:42 AM यूपी: पीलीभीत में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 100 के खिलाफ केस दर्ज

02:23 AM अरविंद केजरवाल ने अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ किया डिनर

01:39 AM ऐशो-आराम में बढ़ोतरी के बावजूद हर कोई नाखुश, कर रहा आंदोलन कर रहा: भागवत

12:37 AM सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता Bigboss-13 का खिताब, असिम रियाज दूसरे नंबर पर

12:32 AM हरियाणा में 35 IPS और 7 HPS का तुरंत प्रभाव से तबादला

12:07 AM आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, कई प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

12:05 AM दिल्ली: आज अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में लेंगे सीएम पद की शपथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement