BJP के ओम माथुर ने प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि 1000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं केंद्र सरकार करे, ताकि राज्य से टकराव का परिणाम मजदूरों को ना भुगतना पड़े.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी उपाध्यक्ष ओम माथुर

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

  • श्रमिकों को लेकर ओम माथुर ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
  • 'PM केयर फंड के पैसे से मजदूरों को घर पहुंचाया जाए'

लॉकडाउन में फंसे और घर वापसी कर रहे प्रवासी श्रमिकों की समस्या को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. ओम माथुर ने कहा कि 1000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल कर प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने की व्यवस्था स्वयं केंद्र सरकार करे ताकि राज्य के टकराव की कीमत मजदूरों को ना चुकाना पड़े.

Advertisement

राज्यों के आपसी टकराव का मुद्दा उठाते हुए ओम माथुर ने कहा है कि राज्य सरकारों के आपसी नीतिगत विरोध के कारण प्रवासी मजदूर सैकड़ों किमी पैदल जाने को मजबूर हो रहे हैं. ये सभी हमारे लोग हैं, इन्हें घर पहुंचने के लिए हमें खुद से कदम उठाना होगा. पीएम केयर फंड से मजदूरों के लिए जो 1000 करोड़ रुपये आवंटित किया है, उसी का उपयोग कर मजदूरों को सहज और सुलभता से पहुंचाया जाए.

ओम माथुर द्वारा गृहमंत्री को लिखा गया पत्र

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ओम माथुर ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि तीन महीने से पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ मानवता को बचाने में जुटी है. ऐसे में भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके नेतृत्व में इस संकट में लोगों को उभारने का प्रयास सफल रहा है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी द्वारा दिए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज और गृहमंत्री के द्वारा सीएपीएफ कैंटीन में स्वदेशी उत्पादों की बिक्री को जरूरी बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा था कि 70 सालों में पहली बार एमएसएमई को इतनी बड़ी राहत दी गयी है जो उनके उभरने में बड़ा योगदान है. ऐसे बहुत से फैसले इसमें किए गए हैं, जिनसे छोटे और मध्यम दर्जे के व्यापारियों और उद्यमियों को सीधा लाभ मिलेगा.

मोदी सरकार ने 14 मई को आत्मनिर्भर भारत पैकेज के दूसरे भाग का ऐलान किया. इस पैकेज में प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी लगाने वाले गरीबों, छोटे दुकानदार और छोटे किसानों के लिए कुल 9 कदमों का ऐलान किया गया है. जिसमें मुफ्त राशन से लेकर सस्ते कर्ज तक का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा मोदी केयर फंड से 1000 हजार करोड़ रुपये श्रमिकों को राहत देने की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement