कट मनी पर बुलाई थी बैठक, कंगारू कोर्ट में भिड़े BJP-TMC कार्यकर्ता

झड़प 30 हजार रुपए कट मनी को लेकर हुई. कंगारू कोर्ट में स्थानीय गांव के लोग शामिल हुए थे. इसमें बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे.

Advertisement
बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (IANS) बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (IANS)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

आसनसोल के जमुरिया में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता कट मनी को लेकर एक बैठक में शामिल हुए थे. कंगारू कोर्ट में चल रही इस बैठक में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. मामला शांत कराने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, जमुरिया थाना अंतर्गत सिधपुर गांव के शिवनाथ घोष को इंदिरा आवास योजना के तहत एक आवास मिला था. स्थानीय तृणमूल नेता अभिजीत पाल और प्रशांत गोरई ने शिवनाथ से 30 हजार रुपए कट मनी ली थी. बीती रात एक कंगारू कोर्ट लगाया गया था. इसमें गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंगारू कोर्ट संपन्न होते ही प्रशांत गोरई और पाल के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. दोनों ओर के लोगों को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशांत बीजेपी कार्यकर्ता है जबकि अभिजीत पाल तृणमूल पार्टी से जुड़ा है.

गौरतलब है कि बंगाल में कट मनी का चलन काफी ज्यादा है और इसके बिना कोई सरकारी योजना आगे नहीं बढ़ती. इस पर मचे बवाल के बाद अभी हाल में बंगाल की ममता सरकार ने फैसला किया कि कट मनी लेने वाले चुने गए जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को अब एक कड़े कानून के तहत आरोपी बनाया जाएगा. इसमें दोषी ठहराए जाने पर आजीवन कारावास का भी प्रावधान है.

Advertisement

कट मनी मामले में दोषी पाए जाने वाले जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत आरोपी बनाया जाएगा. इस कानून के तहत दोषी ठहराए गए व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा या जुर्माने के अलावा 10 वर्ष तक के कारावास की सजा हो सकती है. यह फैसला पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हंगामे के बाद लिया गया है, जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को भीड़ ने घेर लिया था और उनसे कट मनी वापस करने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement