राम माधव बोले- 26/11 हमले को RSS से जोड़ने की कोशिश की गई

बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से एक बड़ा खुलासा हुआ है. पाकिस्तान की आईएसआई की साजिश कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं और अन्य लोगों द्वारा उस साजिश को सफल बनाने की कोशिश की गई थी.

Advertisement
राम माधव, बीजेपी महासचिव राम माधव, बीजेपी महासचिव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • मुंबई में 26/11 हमले को हिंदू आतंकवाद बताने की थी साजिश
  • पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने रची थी साजिश

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. किताब में 26/11 आतंकी हमले के दोषी अजमल कसाब पर बड़ा दावा किया है, जिस पर अब आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा है कि पुस्तक से पता चलता है कि आईएसआई की साजिश कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन कुछ कांग्रेसी नेताओं और अन्य लोगों ने उस साजिश को सफल बनाने की कोशिश की थी.

Advertisement

राकेश मारिया की किताब 'Let Me Say It Now' पर राम माधव ने आगे कहा कि कुछ बुद्धिजीवियों ने मुंबई में आतंकवादी हमले को आरएसएस से जोड़ने की कोशिश की थी, क्योंकि उन्हें कांग्रेस नेताओं का समर्थन हासिल था. लेकिन आज सबको मालूम चल गया है कि इस साजिश को रचने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महत्वपूर्ण हाथ था. साथ ही कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी भी इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी किताब 'Let Me Say It Now' में कसाब की उस तस्वीर का जिक्र किया है जिसमें उसके हाथों में लाल रंग का एक धागा बंधा दिख रहा है. जाहिर है इस तरह का धागा हिंदू संप्रदाय के लोग पूजा-पाठ के दौरान पहनते हैं.

और पढ़ें- Sheena Bora Murder Case: मुंबई के पूर्व कमिश्नर ने तोड़ी चुप्पी, किए ये बड़े खुलासे

Advertisement

मारिया के मुताबिक कसाब को लेकर एक ऐसी जानकारी मिली थी जिसमें उसे बेंगलूरू का निवासी बताया जा रहा था. किताब में उन्होंने दावा किया है कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ होता तो कसाब को हिंदू बताकर मुंबई की घटना को हिंदू आतंकवाद की भेंट बता दिया गया होता. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement