बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए 95 दिनों की यात्रा पर निकले हैं. इसी के तहत वो शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे. बीजेपी और संघ के नेताओं ने शाह के इस दौरे के लिए भरपूर तैयारियां की हैं. अमित शाह 2 दिन के चंडीगढ़ प्रवास के दौरान अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पार्टी की रणनीति तय करेंगे और कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे.
-शनिवार सुबह करीब 10 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह. हवाई अड्डे पर बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे स्वागत.
-एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के बीजेपी दफ्तर तक रोड शो की शक्ल में निकलेगा शाह का काफिला.
-करीब 10.40 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचने के बाद करीब 10.50 पर शाह पार्टी दफ्तर में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही वो नानाजी देशमुख की याद में बनाई गई लाइब्रेरी का भी उद्घाटन करेंगे.
- सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक अमित शाह पार्टी के स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में पार्टी के विस्तार और संगठन के मसलों पर चर्चा होगी.
- दोपहर 1.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक अमित शाह चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन के घर जाकर लंच करेंगे. इस दौरान वो कुछ चुनिंदा अखबारों के संपादकों से मिलेंगे.
-दोपहर 2.30 से लेकर 3.30 बजे तक अमित शाह चंडीगढ़ प्रेस क्लब मीडिया को संबोधित करेंगे.
-शाम 5 बजे अमित शाह का संघ परिवार के नेताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम है.
-शनिवार देर शाम तक अमित शाह पार्टी के अलग-अलग संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे.
- रात 9.00 बजे अमित शाह पार्टी के चुनिंदा चेहरों के साथ डिनर करेंगे.
21 मई का एजेंडा
-रविवार यानी 21 मई को अमित शाह सुबह 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक पार्टी की विस्तार कमेटी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
- रविवार दोपहर करीब 1 बजे अमित शाह चंडीगढ़ से रवाना हो जाएंगे.
क्यों अहम है अमित शाह का दौरा?
चंडीगढ़ को पंजाब के अलावा हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सियासत का भी गढ़ माना जाता है. हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. लिहाजा अमित शाह के इस दौरे को अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि शाह इस दौरे में हिमाचल और पंजाब में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे.
सतेंदर चौहान