मुस्लिम महिलाओं के अधिकार छीन लेता है तीन तलाकः अमित शाह

जम्मू कश्मीर में हिंसा पर शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा खत्म होने तक कोई बातचीत नहीं होगी.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

विजय रावत

  • अगरतला ,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भारत में हर महिला को जाति, नस्ल और धर्म का विचार किए बगैर संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए. तीन तलाक अक्सर ही मुस्लिम महिलाओं के अधिकार छीन लेता है. उन्होंने कहा, 'हम तलाक के खिलाफ हैं और इस मुद्दे पर पार्टी के रूख से सुप्रीम कोर्ट को पहले ही अवगत करा दिया गया है.

Advertisement

शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के बाद देश में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, असम, गोवा और मणिपुर में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की चुनावी सफलता मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत देती है और आने वाले बरसों में यह जारी रहेगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नीत राजग सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है जबकि कांग्रेस नीत संप्रग शासन में 12 लाख करोड़ रूपये के भ्रष्टाचार के मामले सामने आए. मोदी के नए विकास मॉडल की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि सरकार देश में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, '104 उपग्रहों का प्रक्षेपण करना अंतरिक्ष जगत में बीजेपी नीत सरकार की एक ऐतिहासिक सफलता है.'

Advertisement

जम्मू कश्मीर में हिंसा पर शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा खत्म होने तक कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार देश में बेरोजगारी को हल करने के लिए एक नई अवधारणा के साथ आई है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और वाम दलों ने बेरोजगारी घटाने के लिए एकमात्र विकल्प के तौर पर सरकारी क्षेत्र में नौकरियां देने की एक परिपाटी स्थापित की. हालांकि, मोदी सरकार करोड़ों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए स्वरोजगार पर जोर दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement