बेंगलुरु मेयर के चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, गौतम कुमार ने हासिल की जीत

भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु में मेयर का चुनाव जीत लिया है. बीजेपी उम्मीदवार गौतम कुमार अब शहर के नए मेयर होंगे. उनके पक्ष में 129 वोट पड़े तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में 112 वोट पड़े.

Advertisement
बेंगलुरु में मेयर चुनाव (फोटो-नोलान प‍िंटो) बेंगलुरु में मेयर चुनाव (फोटो-नोलान प‍िंटो)

नोलान पिंटो

  • बेंगलुरु,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

  • BJP ने जीता बेंगलुरु मेयर चुनाव
  • गौतम कुमार होंगे शहर के नए मेयर

भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरु में मेयर का चुनाव जीत लिया है. बीजेपी उम्मीदवार गौतम कुमार अब शहर के नए मेयर होंगे. इसके साथ ही बीजेपी ने इस चुनाव में क्लीन स्वीप देते हुए डिप्टी मेयर का चुनाव जीत लिया है. उनके पक्ष में 129 वोट पड़े तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में 112 वोट पड़े.

Advertisement

मेयर पद को लेकर बीजेपी में काफी मशक्कत हुई. इसके बाद आखिरी में बेंगलुरु बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पार्षदों के साथ मीटिंग की. जिसमें गौतम का नाम मेयर पद के उम्मीदवार के रूप में फाइनल किया गया. गौतम वार्ड संख्या 89 से पार्षद के तौर पर चुने गए थे.

बीजेपी ने इस चुनाव में डिप्टी मेयर का चुनाव भी जीत लिया है. अब राममोहन राजू नए डिप्टी मेयर होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement