संसद में हुकुमदेव यादव बोले- लोकतंत्र के महाभारत में नरेंद्र मोदी को जिताएंगे गरीब

हुकुम देव नारायण यादव ने कहा कि जैसे पहले कुरुक्षेत्र के मैदान में महाभारत हुआ था, उसी तरह इस बार का चुनाव भी लोकतंत्र का महाभारत होगा. यादव ने कहा कि गरीब, झोपड़ी, धर्म का प्रतिनिधित्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और ऐसे में गरीब उनके साथ खड़े होंगे और फिर से केंद्र में हमारी सरकार बनेगी.

Advertisement
लोकसभा में हुकुमदेव नारायण यादव (फोटो- PTI) लोकसभा में हुकुमदेव नारायण यादव (फोटो- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की गई. चर्चा की शुरुआत बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने की और उनकी ओर से धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किया गया. हुकुमदेव ने सदन में संबोधन देते हुए कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव 'लोकतंत्र का महाभारत' होगा, जहां मुकाबला लुटेरे और कमेरे के बीच में है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में गरीबों की जिंदगी में उजाला आने आया है और आगामी चुनाव में एक तरफ धर्म और दूसरी तरफ अधर्म की सेना होगी, एक तरफ झोपड़ी, दूसरी तरफ महल होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा गरीब इस चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करेगा.

Advertisement

हुकुम देव नारायण यादव ने कहा कि जैसे पहले कुरुक्षेत्र के मैदान में महाभारत हुआ था, उसी तरह इस बार का चुनाव भी लोकतंत्र का महाभारत होगा. यादव ने कहा कि गरीब, झोपड़ी, धर्म का प्रतिनिधित्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और ऐसे में गरीब उनके साथ खड़े होंगे और फिर से केंद्र में हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में महात्मा गांधी, भीमराव आंबेडकर और राम मनोहर लोहिया का जिक्र किया गया था और मोदी सरकार इन तीनों महापुरुषों के सिद्धांतों पर ही काम कर रही है.

मोदी को हटाने में लगे लुटेरे

मोदी सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि जनधन योजना के तहत गरीबों के खाते खोले गए तो शौचालयों के निर्माण के जरिए आर्थिक बराबरी सुनिश्चित करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चोरी और लूट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और अब ये लोग नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एक हो गए हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय का जिक्र करते हुए आर्थिक रूप से गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले का स्वागत किया.

Advertisement

यहां देखें पूरा भाषण:

हुकुमदेव नारायण यादव ने किसानों को हर साल छह हजार देने के बजट प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई पिछड़े राज्यों के किसानों को इस योजना का बहुत लाभ होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के किसानों ने नहीं, इसके लाभ के बारे में सुदूर क्षेत्र के गरीब किसान बता पाएंगे, उन्हें फैसले से बड़ी खुशी मिली है.

दलाल और बिचौलिये परेशान

विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि पैसा सीधे किसानों के खाते में जायेगा और ऐसे में बिचौलियों-दलालों को कुछ हासिल नहीं होगा, इसी वजह से वो परेशान है, तभी मोदी के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. इसी दौरान उनकी टिप्पणी को लेकर विपक्ष के सदस्यों खासकर सपा के धर्मेंद्र यादव ने गहरी आपत्ति दर्ज की. इसके बाद कार्यवाही करीब 10 मिनट के लिए स्थगित भी करनी पड़ी. स्पीकर ने धर्मेंद्र यादव से कहा कि अगर कुछ गलत कहा होगा तो उसे कार्यवाही से हटाया जाएगा.

कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की नारेबाजी के बीच यादव ने कहा, ‘देश के गरीब अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होंगे और फिर से बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगे.' हाल ही में यादव को भी पद्मभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी. उन्होंने कहा कि उनको और ग्रामीण पृष्ठभूमि के कुछ लोगों को सम्मानित करके इस सरकार ने गरीब और पिछड़ों को सम्मानित किया है.

Advertisement

पहले सिर्फ घोटालों की चर्चा

धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को छह हजार रुपये हल साल देने की बात की गई है तो एक माननीय सदस्य ने कहा कि 17 रुपये प्रति दिन देकर किसानों का अपमान किया गया है. मैं पूछना चाहता हूं कि 10 साल की सरकार में आप लोगों ने किसानों के लिए क्या किया? उन्होंने ने कहा कि 2014 से पहले घोटालों की चर्चा हो रही है तो अब 2019 में आयुष्मान भारत, उज्ज्वला और दूसरी योजनाओं की चर्चा हो रही है.

कांग्रेस और टीएमसी धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा कराने की पक्ष में थी और इसी वजह से दोनों दलों के सांसदों ने इस पर चर्चा नहीं की. टीएमसी ने सीबीआई के मुद्दे पर लोकसभा से वॉकआउट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement