बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. सुब्रमण्यम स्वामी कई बार अपनी ही पार्टी पर भी निशाना साध चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है. स्वामी ने देशहित के लिए राजनीतिक पार्टी का सुझाव दिया है.
कोरोना संकट, चीन से तनाव के बीच आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, 'मैं प्रबुद्ध राष्ट्रहित में एक दो पार्टी प्रणाली का सुझाव देता हूं- 1. बीजेपी 2. कांग्रेस जो कि एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जगन रेड्डी की वाईएसआर और पुरानी कांग्रेस हो जिसमें TDK और बुद्धू बोतल गुंडे पीसी बीसी एमसी न हों.'
गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी TDK शब्द का इस्तेमाल सोनिया गांधी के लिए करते हैं और बुद्धू- राहुल गांधी के लिए, बोतल यानी प्रियंका गांधी, पीसी- पी. चिदंबरम, बीसी- कार्ति चिदंबरम के लिए करते हैं. अपने इन शब्दों के लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने पहले भी कई ट्वीट किए हैं. इस हिसाब से वह गांधी परिवार के बिना कांग्रेस को राजनीतिक विकल्प के रूप में देखते हैं.
चीन के विरोध में डिलीवरी ब्वॉयज ने छोड़ी जोमैटो की नौकरी, कहा- भूखे रह लेंगे
इससे पहले नेपाल और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय विदेश नीति को नए सिरे से मजबूत किए जाने पर जोर दिया था. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया था, 'भारतीय क्षेत्र के लिए नेपाल कैसे सोच सकता है? उनकी भावनाओं को इस कदर चोट पहुंचाई गई है कि वो भारत के साथ रिश्तों को तोड़ना चाहते हैं? क्या यह हमारी विफलता नहीं है? विदेश नीति को फिर से स्थापित किए जाने की आवश्यकता है.'
aajtak.in