कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं: गजेंद्र सिंह शेखावत

बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं को या प्रवक्ताओं को इस पर जवाब देना चाहिए. वो चुप क्यों हैं.

Advertisement
गजेंद्र सिंह शेखावत गजेंद्र सिंह शेखावत

मोनिका गुप्ता / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

बीजेपी ने एक बार फिर कर्नाटक से नोटबंदी के दौरान कांग्रेस मुख्यालय में पैसे पहुंचाने के मामले को उठाया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक यह जवाब नहीं दिया कि डी के शिवकुमार के माध्यम से उनके पास बेंगलुरु दिल्ली हवाला हाइवे के तहत जो पैसा पहुंचता था, वो पैसा कितना आया था. कहां जमा हुआ. उस पैसे का क्या हुआ. किस अकाउंट में पैसा गया. राहुल गांधी और कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.

Advertisement

उनका कहना है कि कांग्रेस ने नोटबंदी के दौरान जिस ढंग से आंसू बहाए थे, विरोध किया था. इस बात से स्पष्ट होता है उस दौरान कांग्रेस के नेताओं डी कुमार के द्वारा हवाला का लेनदेन हुआ था. वह पैसा कांग्रेस मुख्यालय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के दफ्तर तक पहुंचा.

शेखावत का कहना है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. कांग्रेस देश का ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर के मुद्दे उठा रही है. असली मुद्दों पर नहीं आना चाहती है. देश की जनता इस बात को जानती है इसलिए कांग्रेस से जनता संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान कांग्रेस मुख्यालय में अनकाउंटेड पैसा जमा हुआ.

बीएसएफ जवान की मौत पर शेखावत का कहना है, 'हमको सेना पर भरोसा रखना चाहिए. शहादत पर राजनीति और सियासत नहीं करनी चाहिए. हमारी सेना जवाब देने के लिए सक्षम है. स्वतंत्र हैं. विपक्ष के सवाल उठाने पर शेखावत का कहना है कि केजरीवाल या किसी अन्य नेता को यह सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर ही सवाल खड़ा कर दिया था. यह लोग शहादत पर राजनीति करते हैं, जो नहीं करनी चाहिए. इमरान खान की चिट्ठी पर शेखावत का कहना है कि जब तक पाकिस्तान अपने आचरण में आतंक पर लगाम नहीं लगाता तब तक कोई भी बातचीत नहीं हो सकती. हमारी नीति स्पष्ट है.

Advertisement

बुरहान वानी पर जारी स्टैंप पर शेखावत का कहना है, 'हम इसकी निंदा करते हैं और यह उचित प्लेटफॉर्म पर उठाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement